कल्कि 2898 AD में दीपिका पादुकोण की परफॉर्मेंस देख इंप्रेस हुए 'जवान' के डायरेक्टर एटली, सुमति ने किया रिएक्ट

कल्कि को रिलीज के बाद से ही सब पसंद कर रहे है। ऐसे में दीपिका पादुकोण की परफॉर्मेंस को एक और डायरेक्टर ने पसंद किया है। आइए जानते हैं कि एटली ने क्या कहा है। एटली की बातों पर अब दीपिका पादुकोण ने रिएक्ट किया है।

Deepika Padukone

प्रभास और दीपिका पादुकोण स्टारर साइंस फिक्शन थ्रिलर फिल्म 'कल्कि 2898 AD' को नाग अश्विन ने डायरेक्ट किया गया है। कल्कि को रिलीज के बाद से ही सब पसंद कर रहे है। ऐसे में दीपिका पादुकोण की परफॉर्मेंस को एक और डायरेक्टर ने पसंद किया है। आइए जानते हैं कि एटली ने क्या कहा है।
एटली ने कहा कि वे अश्विन की कमाल की फिल्म मेकिंग से पूरी तरह से इंप्रेस्ड हैं, उन्होंने कास्ट द्वारा की गई एक्टिंग की सराहना की, लेकिन उन्होंने खास तौर पर अपनी फिल्म जवान की स्टार दीपिका पादुकोण की तारीफ की है। एटली ने लिखा, "मैम मैं आपका सबसे बड़ा फैन हूं, आपका काम बहुत अच्छा था।" जिसके बाद डायरेक्टर के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए सुपरस्टार दीपिका पादुकोण ने उनकी स्टोरी को रीशेयर करते हुए लिखा, "थैंक यू सर!"।
दीपिका पादुकोण की दमदार एक्टिंग
इससे पहले तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने भी नाग अश्विन की साइंस-फिक्शन एपिक फिल्म कल्कि 2898 AD की तारीफ की थी। उन्होंने कास्ट की शानदार एक्टिंग की सराहना करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। यहां तक की नागार्जुन अक्किनेनी ने दीपिका पादुकोण की तारीफ में कुछ बातें लिखी थी, खास तौर पर आग वाले सीन में उनके दमदार एक्टिंग के लिए, जिसे दुनियाभर के फैंस द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। उन्होंने कहा, "दीपिका जी, आप देवी मां के रूप में अलौकिक और विश्वसनीय लग रही हैं!"
End Of Feed