जवान के निर्देशक एटली ने सलमान खान और वरुण धवन के लिए डायरेक्ट किया स्पेशल सीन, तगड़ा होगा एक्शन सीक्वेंस
बेबी जॉन इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में है। बेबी जॉन इस क्रिसमस 25 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों पर रिलीज हो रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि बेबी जॉन के मेकर्स दिवाली पर फिल्म का टीज़र ट्रेलर लॉन्च करेंगे। इस फिल्म में सलमान खान कैमियो करते नजर आने वाले हैं।

Atlee directs special scene
बेबी जॉन इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में है। फैंस इस फिल्म का बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में बेबी जॉन के मेकर्स ने ऑल इंडिया एग्जीबिटर्स को 5 मिनट 30 सेकंड की फिल्म की कुछ क्लिप दिखाई जिसे शानदार रिस्पांस मिल रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म में सलमान खान एक स्पेशल कैमियो करने वाले हैं। जिसकी शूटिंग हाल ही में मुंबई में की गई।
सलमान का जबरदस्त कैमियो
रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म के लिए एटली सलमान खान और वरुण धवन के लिए एक स्पेशल सीन डायरेक्ट कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार सलमान का पूरा कैमियो सीक्वेंस एटली द्वारा लिखा गया है। सलमान खान के कैमियो को और खास बनाने के लिए अंधेरी के एक स्टूडियो में एक भव्य सेट लगाया गया। फैंस के साथ-साथ बेबी जॉन के मेकर्स भी सलमान खान के कैमियो के लिए काफी एक्साइटेड हैं।
दिवाली पर रिलीज होगा फिल्म का ट्रेलर
रिपोर्ट के अनुसार सलमान खान इस कैमियो के लिए फीस नहीं ले रहे हैं। बेबी जॉन इस क्रिसमस 25 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों पर रिलीज हो रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि बेबी जॉन के मेकर्स दिवाली पर फिल्म का टीज़र ट्रेलर लॉन्च करेंगे। इस फिल्म में वरुण धवन के साथ कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी और जैकी श्रॉफ भी नजर आएंगे। वही एटली इस फिल्म के स्पेशल सीन डायरेक्ट कर रहे हैं। एटली और सलमान की फिल्म ए 6 2025 तक फ्लोर पर आ जाएगी। ए 6 की टीम के लिए कमल हासन के साथ बातचीत चल रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

Sana Khan ने बेटे और पति पर हमला करने वाले ट्रोल्स को लगाई लताड़, बोलीं- देश किस दिशा में जा रहा है...

Deb Mukherjee के अंतिम संस्कार में वॉकर लेकर पहुंचे ऋतिक रोशन, वॉर 2 की शूटिंग के दौरान हुए थे घायल

Devoleena Bhattacharjee ने अपने नन्हे शहजादे संग मनाई पहली होली, सिर से पांव तक गुलाल में रंगीं एक्ट्रेस

कैटरीना कैफ ने कुछ इस अंदाज में ससुराल वालों के साथ मनाई होली, रूमर्ड छोटू बहू भी परिवार संग आई नजर

साई पल्लवी ने बहन की शादी में लगाया जोरदार ठुमका, वीडियो देख फैंस ने कहा-'क्वीन ऑफ हर्ट्स...'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited