Devara से Junior Ntr का फर्स्ट लुक हुआ आउट, इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म
Devara Poster: जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर की फिल्म देवरा का पोस्टर सामने आ गया है। एक्टर ने नए साल के मौके पर फैंस को खास तोहफा दिया है। आइए जानते हैं फिल्म कब सिनेमाघरों में रिलीज होगी?
Devara poster (credit pic: Instagram)
Devara Poster: साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Junior Ntr) की फिल्म देवरा के रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एक्टर ने नए साल के मौके पर फैंस को खुशखबरी दी है। एक्टर ने फिल्म का पोस्टर शेयर किया है। पोस्टर में फिल्म के रिलीज डेट और टीजर के अनाउंसमेंट का ऐलान किया गया है। फिल्म में जूनियर एनटीआर के साथ जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म के पोस्टर ने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है।
ये भी पढ़ें- KWK 8: Janhvi Kapoor ने शिखर पहाड़िया संग अपने रिलेशनशिप को किया कंफर्म! एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा
जूनियर एनटीआर ने नए साल के मौके पर देवरा की झलक दिखाई है। एक्टर ने ट्विटर पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 8 जनवरी को आप सबको देवरा की पहली झलक दिखाने के लिए काफी एक्साइटेड है। एक्टर ने इसी के साथ अपने फैंस को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं और उन्होंने लिखा, आप सभी को नए साल की बधाई।
देवरा का फर्स्ट लुक आया सामने
पोस्टर में जूनियर एनटीआर समुद्र के बीच नाव में खड़े नजर आ रहे हैं। एक्टर ऑल ब्लैक आउटफिट में दिखाई दे रहे हैं। एक्टर एंग्री लुक में नजर आ रहे हैं। फिल्म का पोस्टर फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। फैंस पोस्टर पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। इस फिल्म को दो पार्ट्स में रिलीज किया जाएगा। फिल्म का पहला पार्ट 5 अप्रैल 2024 को रिलीज होगा। जाह्नवी देवरा से साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू कर रही हैं। जाह्नवी और जूनियर एनटीआर की जोड़ी को साथ में देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
प्रियंका झा author
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं।...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited