Junior NTR की Devara इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक, मेकर्स ने जारी किया नया पोस्टर

साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा का नया पोस्टर सामने आया है। मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट को प्री प्रोन कर दिया है। मेकर्स ने नई डेट का खुलासा कर दिया है। इस खबर ने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है। आइए जानते हैं फिल्म अब किस दिन रिलीज होगी?

devara

Devara (credit Pic: Instagram)

Devara Release Date: साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की मोस्ट अवेटेड फिल्म देवरा को लेकर काफी बज बना हुआ है। जूनियर एनटीआर के साथ जाह्नवी कपूर मुख्य भूमिका में हैं। मेकर्स ने फिल्म के रिलीज डेट को प्री प्रोन कर दिया है। पहले ये फिल्म 10 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। मेकर्स ने फिल्म की नई रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। अब ये फिल्म सिनेमाघरों में 27 सितंबर को रिलीज होगी। फिल्म में जूनियर एनटीआर के साथ सैफ अली खान मुख्य भूमिका में हैं। सैफ फिल्म में विलेन का रोल प्ले करेंगे।

ये भी पढ़ें-Singham 3 के रिलीज डेट को लेकर Ajay Devgn ने दिया रिएक्शन, बोले-हमें कोई जल्दबाजी नहीं है

फिल्म में रम्या कृष्णा मुख्य भूमिका में होंगी। इसके अलावा कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि चैत्रा राय भी मुख्य में होंगी। लेकिन इस बात की पुष्टि मेकर्स ने अभी तक नहीं की है। मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया। पोस्टर में जूनियर एनटीआर नजर आ रहे हैं। आरआरआर की तरह देवरा भी हाई ऑक्टेन मूवी है। ये एक हाई बजट मूवी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म का बजट करीब 140 करोड़ रुपये है। मेकर्स ने फिल्म का 33 प्रतिशत बजट वीएफएक्स में खर्च किया है।

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

देवरा जूनियर एनटीआर की 30वीं फिल्म है। रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म में एनटीआर बाप-बेटे दोनों की भूमिका में नजर आएंगे। मेकर्स ने इस साल की शुरुआत में फिल्म का पहला पोस्टर शेयर किया था। पोस्टर में जूनियर एनटीआर इंटेंस लुक में नजर आए थे। एक्टर ने कहा था कि इस फिल्म को देखने के बाद ऑडियंस बहुत गर्व होगा। देवरा से जाह्नवी तेलुगु इंडस्ट्री में डेब्यू कर रही हैं। जूनियर एनटीआर देवरा के अलावा वॉर 2 में नजर आएंगे। एक्टर ऋतिक रोशन के साथ लीड रोल में हैं। एक्टर वॉर 2 से बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited