Junior NTR की Devara इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक, मेकर्स ने जारी किया नया पोस्टर

साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा का नया पोस्टर सामने आया है। मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट को प्री प्रोन कर दिया है। मेकर्स ने नई डेट का खुलासा कर दिया है। इस खबर ने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है। आइए जानते हैं फिल्म अब किस दिन रिलीज होगी?

Devara (credit Pic: Instagram)

Devara Release Date: साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की मोस्ट अवेटेड फिल्म देवरा को लेकर काफी बज बना हुआ है। जूनियर एनटीआर के साथ जाह्नवी कपूर मुख्य भूमिका में हैं। मेकर्स ने फिल्म के रिलीज डेट को प्री प्रोन कर दिया है। पहले ये फिल्म 10 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। मेकर्स ने फिल्म की नई रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। अब ये फिल्म सिनेमाघरों में 27 सितंबर को रिलीज होगी। फिल्म में जूनियर एनटीआर के साथ सैफ अली खान मुख्य भूमिका में हैं। सैफ फिल्म में विलेन का रोल प्ले करेंगे।

फिल्म में रम्या कृष्णा मुख्य भूमिका में होंगी। इसके अलावा कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि चैत्रा राय भी मुख्य में होंगी। लेकिन इस बात की पुष्टि मेकर्स ने अभी तक नहीं की है। मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया। पोस्टर में जूनियर एनटीआर नजर आ रहे हैं। आरआरआर की तरह देवरा भी हाई ऑक्टेन मूवी है। ये एक हाई बजट मूवी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म का बजट करीब 140 करोड़ रुपये है। मेकर्स ने फिल्म का 33 प्रतिशत बजट वीएफएक्स में खर्च किया है।

End Of Feed