War 2: जूनियर एनटीआर ने घटा लिया इतना वजन, एक्टर को पतला-दुबला देख फैन्स को हुई चिंता
War 2: साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर-2 के लिए फैंस पलके बिछाए बैठे हैं। फैंस इस फिल्म का बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें नजर आ रहा है कि इस फिल्म के लिए जूनियर एनटीआर ने कमाल का ट्रांसफॉर्मेशन किया है।

Junior NTR
Junior Ntr Lost Weight: साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर इन दिनों अपनी फिल्म वॉर 2 को लेकर चर्चा में बन हुए है। फैंस इस फिल्म का बेस्रबी से इंतजार कर रही है। अब सोशल मीडिया पर जूनियर एनटीआर का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक्टर काफी ज्यादा दुबले-पतले नजर आ रहा है। अब इस वीडियो को देखकर फैंस को चिंता हो रही है।
रिपोर्ट के अनुसार जूनियर एनटीरआर ने अपना वजन अपनी आने वाली फिल्म वॉर-2 के लिए किया है। इस फिल्म में साउथ स्टार ऋतिक रोशन के साथ एक्शन करते हुए नजर आने वाले हैं। उन्होंने वेट लॉस के लिए जी तोड़ मेहनत की और एनटीआर का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन सबके सामने है, जिसे देखने के बाद सभी हैरान हो रहे हैं। एक्टर ने कुछ ही दिनों में अपना कमाल का ट्रांसफॉर्मेशन कर लिया है। ऐसा कहा जा रहा है कि खुद को फिट बनाने के लिए जूनियर एनटीआर ने हाई प्रोटीन डाइट और जिम का सहारा लिया है।रिपोर्ट के अनुसार वॉर 2 की शूटिंग पर इन दिनों ब्रेक लग गया है। क्योंकि फिल्म की शूटिंग के दौरान ऋतिक इंजर्ड हो गए थे। हाल ही में ऋतिक का एक सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें एक्टर वॉकर की मदद से चल रहे थे।
कब रिलीज होगी फिल्म
वॉर-2 को एक हाई बजट में बनाया जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म का बजट 200 करोड़ रुपये है। जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन की वॉर 2 14 अगस्त 2025 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म को स्वतंत्रता दिवस की छूट्टी का फायदा मिलेगा। अब फैंस बेस्रबी से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। ऐसी रिपोर्ट है कि वॉर-2 और साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म कुली (Coolie) की बॉक्स ऑफिस पर टक्कर होने वाली है। हाल ही में खबर आई थी कि मेकर्स ने फिल्म के ओटीटी राइट्स 120 करोड़ रुपए में बेचे हैं। अब देखना है कि इन दोनों फिल्मों का क्लैश होता है कि नहीं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

Gully Boy 2: निर्माताओं ने फाइनल की स्टारकास्ट, विक्की-अनन्या की जोड़ी मचाएगी धमाल?

RC16: धमाकेदार पोस्टर के साथ राम चरण के फैन्स को बड़ा तोहफा, इस दिन जारी होगा फर्स्ट लुक

कुणाल कामरा की कंट्रोवर्सी पर इस 'बिग बॉस' कंटेस्टेंट ने दी अपनी राय, कहा 'फ्रीडम ऑफ स्पीच तो है लेकिन...'

सलमान खान की 'सिकंदर' के साथ अटैच नहीं होगा आमिर खान की 'Sitaare Zameen Par' का टीजर, निराश हुए फैन्स

चिल्लर था सलमान खान की 'सिकंदर' का बजट, भाईजान ने फिल्म में इस्तेमाल किए 'Children Bank of India' के नोट?
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited