NT Rama Rao को श्रद्धांजलि देने पहुंचे Jr NTR, दादा जी को नम आंखों से किया याद

Jr. NTR at NTR Ghat: आज सुबह-सुबह जूनियर एनटीआर अपने पिता के साथ दादा जी और पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय एनटी रामा राव( NT Rama Rao) को श्रद्धांजलि देने पहुचें जहां भीड़ ने उन्हें घेर लिया। इस मौके पर जूनियर एनटीआर की आँखें नम दिखाई दी

Jr. NTR at NTR Ghat

Jr. NTR at NTR Ghat: तेलुगु के मशहूर अभिनेता और राजनेता एनटी रामा राव( NT Rama Rao) की आज 28वीं पुण्यतिथि है। इस अवसर पर, उनके बेटे नंदमुरी बालकृष्ण, साथ ही उनके पोते जूनियर एनटीआर( Jr. NTR) और कल्याण राम( Kalyan Ram) को एनटीआर घाट पर श्रद्धांजलि अर्पित करते देखा गया। सुबह के समय सैकड़ों लोग महान अभिनेता को श्रद्धांजलि देने के लिए एकत्र हुए और नम आंखों से अभिनेता एनटी रामा राव को श्रद्धांजलि अर्पित की

आज सुबह-सुबह जूनियर एनटीआर अपने पिता के साथ दादा जी और पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय एनटी रामा राव( NT Rama Rao) को श्रद्धांजलि देने पहुचें जहां भीड़ ने उन्हें घेर लिया। इस मौके पर जूनियर एनटीआर की आँखें नम दिखाई दी, उन्होंने फूल चढ़ाकर दादा जी को प्रणाम किया। वह हर साल इसी तरह हैदराबाद में एनटीआर घाट पर आते हैं, वहीं उनके पीछे-पीछे भारी भीड़ भी देखने को मिली। हर साल, जूनियर एनटीआर और उनके भाई कल्याण राम यह सुनिश्चित करते हैं कि वे अपने प्रिय दादाजी की जन्म और मृत्यु वर्षगांठ दोनों पर उनके विश्राम स्थल पर जाएँ। उनकी ये वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है।

बताते चले कि जूनियर एनटीआर इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी देवारा को ले चर्चा में हैं। उनकी इस फिल्म का पोस्टर हाल ही में रिलीज हुआ है जिसके बाद से फैंस बेसब्री से उनकी इसी फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। जूनियर एनटीआर की इस फिल्म में बॉलीवुड हसीना जाह्नवी कपूर नजर आने वाली है। फिल्म इसी साल 5 अप्रैल को रिलीज हो जा रही है। वहीं देवारा में उनके साथ सैफ अली खान विलेन के रूप में दिखाई देने वाले हैं।

End Of Feed