Indian 2 की शूटिंग के दौरान बेटे को दूध पिलाने के लिए ये काम करती थी Kajal Agarwal, डिलीवरी के 2 महीने बाद ......
Kajal Agarwal on Motherhood : साक्षात्कार के दौरान, काजल ने खुलासा किया कि कैसे उन्होंने डिलीवरी के केवल 2 महीने बाद ही शंकर की फिल्म इंडियन 2 की शूटिंग शुरू कर दी थी।शंकर सर बेहद समझदार थे और उन्होंने शेड्यूल को अजस्ट करने की कोशिश की लेकिन मुझे फिर भी फिल्म पूरी करनी थी।

Kajal Agarwal on Motherhood
Kajal Agarwal on Motherhood : साउथ अभिनेत्री काजल अग्रवाल( Kajal Agarwal) ने हाल ही में फिल्म इंडियन 2 के सेट से जुड़ा किस्सा साझा किया । उन्होंने बताया कि कैसे वह अपने बेबी के लिए समय निकालती थी। क्योंकि वह डिलीवरी के 2 महीने बाद ही शूट पर आ गई थी, तब उन्हें किस तरह की समस्या का सामना करना पड़ता था यह सब बताया। आइए आपको बताते हैं काजल ने क्या कहा
मगदहीरा अभिनेत्री काजल अग्रवाल पिछले कुछ सालों से अपनी पर्सनल लाइफ में व्यस्त हैं। उन्होंने, गौतम किचलू के साथ शादी और उसके बाद अपने बेटे नील के जन्म के कारण अभिनेत्री का करियर धीमा हो गया था जिसके बाद अब वह इंडियन 2 में नजर आने वाली है । काजल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इस बारे में खुलकर बात की। साक्षात्कार के दौरान, काजल ने खुलासा किया कि कैसे उन्होंने डिलीवरी के केवल 2 महीने बाद ही शंकर की फिल्म इंडियन 2 की शूटिंग शुरू कर दी थी। उन्होंने कहा, “मैं सेट पर घुड़सवारी कर रही थी और कलारीपयट्टू कर रही थी, यह बेहद दर्दनाक था। शंकर सर बेहद समझदार थे और उन्होंने शेड्यूल को अजस्ट करने की कोशिश की लेकिन मुझे फिर भी फिल्म पूरी करनी थी।
जीवन में सबसे कठिन काम के बारे में बात करते हुए, अभिनेत्री ने तिरुपति में शूटिंग के बारे में बात की, जहां उन्हें शॉट्स के बीच अपने नवजात शिशु के लिए दूध पंप करना था। उन्होंने खुलासा किया, "मैं शॉट्स के बीच में दूध पंप कर देती थी और दूध वापस उनके कमरे में भेज देती थी।" उन्होंने बताया, "ड्राइवर को पूरे दिन और हर दिन गाड़ी चलाते रहने में 8 घंटे लगते थे, लेकिन मुझे ऐसा करना पड़ा क्योंकि कोई दूसरा रास्ता नहीं था।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

Tejasswi Prakash और Karan Kundrra इसी साल लेंगे सात फेरे! एक्ट्रेस की मम्मी ने की बात पक्की

Khatron Ke Khiladi 15 के साथ छोटे पर्दे पर धाकड़ वापसी करेगी TV की ये नागिन, अदाओं से करेगी खतरों का सामना

Priyanka Chahar Choudhary संग राहें जुदा करने पर अंकित गुप्ता ने तोड़ी चुप्पी, ब्रेकअप की खबरों के बीच कही ये बात

ऐश्वर्या राय पिता की पुण्यतिथि पर हुई भावुक, पोस्ट लिखकर ऐसे किया याद

Ladki Deewani Song: नीलकमल सिंह के साथ छा गया Sunny Leone का नया सॉन्ग, कुछ ही घंटों में मिले 8 लाख से ज्यादा मिले व्यूज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited