Kalki 2898 ad में शैतान बनेगें Saswat Chatterjee ! फिल्म के एनिमेटेड इन्ट्रो से वायरल हुआ खतरनाक अवतार
Kalki 2898 AD Saswat Chatterjee Look : ट्विटर पर फिल्म के कुछ सीन वायरल हो रहे हैं जिसमें हम बुज्जी और भैरव से अभिनेता का एक शॉट देख सकते हैं। शो में अभिनेता की एक एनिमेटेड मूर्ति है. आइए आपको दिखाते हैं उनका ये अनोखा किरदार।
Kalki 2898 AD Saswat Chatterjee Look
Kalki 2898 AD Saswat Chatterjee Look : कल्कि 2898 एडी( Kalki 2898 AD) के फैंस के लिए नई अपडेट सामने आई है। फिल्म से जुड़ा एक नया किरदार जो बहुत बड़े रोल में नजर आने वाला है उसकी झलक ने फैंस के दिलों में खलबली कर दी है। फिल्म में कोई और नहीं बंगाली अभिनेता शाश्वत चटर्जी( Saswat Chatterjee) है जो अहम किरदार में हैं, फिल्म के एनिमेटेड प्रील्यूड ने उनके किरदार की एक रोमांचक झलक पेश की है। आइए आपको दिखाते हैं उनका ये अनोखा किरदार।
जैसा कि बहुत से लोग पहले से ही जानते होंगे, बंगाली अभिनेता शाश्वत चटर्जी आगामी प्रभास अभिनीत फिल्म कल्कि 2898 ई. में अपना तेलुगु डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। अब, ऐसा लगता है कि फिल्म के एनिमेटेड प्रील्यूड ने उनके किरदार की एक रोमांचक झलक पेश की है। ट्विटर पर फिल्म के कुछ सीन वायरल हो रहे हैं जिसमें हम बुज्जी और भैरव से अभिनेता का एक शॉट देख सकते हैं। शो में अभिनेता की एक एनिमेटेड मूर्ति है जिसमें वह अपना हाथ उठाकर डायस्टोपियन शहर के लोगों पर राज कर रहा है। बुज्जी और भैरव नामक एनिमेटेड इंट्रो वर्तमान में अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रहा है। एनिमेटेड शो में कल्कि 2898 AD की रिलीज से पहले की एक परिचयात्मक झलक दिखाई गई है, जिसे 27 जून, 2024 को रिलीज किया जाना है।
शो के सेटअप को देखते हुए, ऐसा लगता है कि प्रतिभाशाली अभिनेता फिल्म में एक नकारात्मक भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं। हालाँकि, निर्माताओं द्वारा इस तरह की किसी भी बात की पुष्टि नहीं की गई है और संभवतः फिल्म रिलीज होने पर ही पता चलेगा। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है और फैंस इसपर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। आप भी हमें कमेन्ट में बताए कैसा लगा उनका ये अवतार
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें
भगदड़ में घायल हुए बच्चे की हालत का जायज लेने पहुंचे Allu Arjun के पिता, परिवार से भी की मुलाकात
Cocktail 2: कृति सेनन-शाहिद कपूर ने दोबारा मिलाया हाथ, लव रंजन भी जुड़े प्रोजेक्ट के साथ
Fact Check: रणवीर-दीपिका ने बेटी दुआ को गोद में लेकर कराया फोटोशूट, देखें 1st PIC
Sapna Choudhary ने पति के जन्मदिन पर लुटाया प्यार, क्यूट फोटो शेयर कर दिखाया जिगर का टुकड़ा
'Oscar 2025' से 'लापता लेडीज' के बाहर होते ही Ravi Kishan का छलका दर्द !! पोस्ट शेयर करते हुए कही ये बात
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited