Kalki 2898 AD Week 1: कल्कि को हिंदी टॉप 20 फिल्मों में भी नहीं मिली जगह, क्या फेक हैं फिल्म के आंकड़े?

27 जून को रिलीज हुई फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ ने रिलीज के पहले हफ्ते में कुल 414.85 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इस फिल्म ने तेलुगु भाषा में 212.25 करोड़ रुपये की कमाई की है। वही हिंदी में 162.50 करोड़ रुपये की कमाई हुई है। फिल्म ने तमिल में 23.10 करोड़, मलयालम में 14.20 करोड़ और कन्नड़ में 2.8 करोड़ रुपये कमाए हैं।

Kalki 2898 AD

प्रभास की फिल्म कल्कि को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। साथ ही ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। आए दिन फिल्म के आंकड़े बढ़ते जा रहे ह। 27 जून को रिलीज हुई इस फिल्म को हर जगह सराहना मिल रही है,लेकिन इस फिल्म की कमाई हिंदी पट्टी में काफी कम रही है जिस कारण इस फिल्म को टॉप 20 फिल्मों में जगह नहीं मिली है।

27 जून को रिलीज हुई फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ ने रिलीज के पहले हफ्ते में कुल 414.85 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इस फिल्म ने तेलुगु भाषा में 212.25 करोड़ रुपये की कमाई की है। वही हिंदी में 162.50 करोड़ रुपये की कमाई हुई है। फिल्म ने तमिल में 23.10 करोड़, मलयालम में 14.20 करोड़ और कन्नड़ में 2.8 करोड़ रुपये कमाए हैं।

ये फिल्म है आगे

ये फिल्म करीब 600 करोड़ रुपये की लागत से सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर रिलीज फिल्मों में पहले हफ्ते में हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 10 फिल्में के बारे में जानते हैं। पठान (2023) ने बॉक्स ऑफिस हिंदी में 351.00 करोड़ की कमाई की थी। जवान (2023) ने 347.98 करोड़। एनिमल (2023)ने 300.81 करोड़। गदर 2 (2023) 284.63। केजीएफ चैप्टर 2 (2022) 268.63। बाहुबली 2 (2017) 247.00। वॉर 2 (2019) 228.50। सुलतान (2016) 229.16। टाइगर जिंदा है (2017) 206.04। संजू (2018) 202.51। वही कल्कि की कमाई हिंदी में अभी तक 162.50 करोड़ ही बस हुई है।

End Of Feed