Kalki 2898 AD पर गिरी गाज, मेकर्स को मिला लीगल नोटिस, जानिए क्या है मामला

Kalki 2898 AD को रिलीज हुए करीब एक महीना होने वाला है, लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस में दमदार कमाई कर रही है। कांग्रेस के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने इस फिल्म पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया है। साथ ही आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कल्कि के मेकर्स को लीगल नोटिस भी भेजा है।

kalki

Kalki 2898 AD को रिलीज हुए करीब एक महीना होने वाला है, लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस में दमदार कमाई कर रही है। साथ ही ये फिल्म फैंस को भी बहुत पसंद आ रही है। वही ये फिल्म आज मुसीबत में फंसते नजर आ रही है। आइए जानते हैं क्या मामला है, जिसके चलते फिल्म परेशानी में घिर गई है।
शास्त्रों के साथ छेड़छाड़
कांग्रेस के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने इस फिल्म पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया है। साथ ही आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कल्कि के मेकर्स को लीगल नोटिस भी भेजा है। इस बारे में एएनआई से बात करते हुए प्रमोद कृष्णम ने कहा-“भारत भावनाएं, विश्वास, श्रद्धा और आस्था का देश है और सनातन के मूल्यों के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए। सनातन की संस्कृति और सभ्यता के साथ-साथ इसके शास्त्रों के साथ छेड़छाड़ नहीं किया जा सकता है।”
End Of Feed