Kalki 2898 AD देखने के बाद खुद को तारीफ करने से रोक नही पाए केजीएफ के 'रॉकी भाई', कहा-'स्क्रीन पर धमाल...'

साइंस फिक्शन फिल्म कल्कि 2898 एडी को लेकर इस वक्त काफी चर्चा हो रही है। हर कोई इस फिल्म और स्टार कास्ट की काफी तारीफ कर रहे हैं। हाल ही में केजीएफ स्टार रॉकी भाई ने भी इस फिल्म की जमकर तारीफ कर है। आइए जानते हैं कि रॉकी भाई ने क्या कहा है।

Kalki 2898 AD

Kalki 2898 AD

साइंस फिक्शन फिल्म कल्कि 2898 एडी को लेकर इस वक्त काफी चर्चा हो रही है। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस में दमदार कमाई कर रही है। ये फिल्म रिलीज के पहले से ही सुर्खियों में बनी हुई है, जिस कारण बाजार काफी गर्म है। हर कोई इस फिल्म और स्टार कास्ट की काफी तारीफ कर रहे हैं। हाल ही में केजीएफ स्टार रॉकी भाई ने भी इस फिल्म की जमकर तारीफ कर है। आइए जानते हैं कि रॉकी भाई ने क्या कहा है।

रॉकी भाई यानि अभिनेता यश को भला कौन नहीं जानता। रॉकी भाई ने अपनी फिल्म से घर-घर में पहचान बनाई है। हाल ही में यश ने प्रभास की मूवी देखी है, जिसके बाद वह तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए, उन्होंने सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। यश ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी में कल्कि का लेटेस्ट पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है-

यश ने की तारीफ

कल्कि 2898 एडी जैसी पेशकश बनाने के लिए फिल्म की पूरी टीम को ढेर सारी बधाई। कहानी को जिस रचनात्मक तरीके से पेश किया जाना चाहिए, ये फिल्म उसका सीधे तौर पर उदाहरण है। नाग अश्विन और वैजयंती फिल्म्स आपके इस साहस से कई लोगों को प्रेरणा मिलने वाली है। प्रभास, अमिताभ बच्चन सर, दीपिका पादुकोण और कई शानदार कलाकारों के कैमियो को एक साथ देखना वाकई यकीन से परे है। स्क्रीन पर धमाल मचा दिया।

दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट

‘कल्कि 2898 एडी’ को लेकर दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट बनी हुई है। फिल्म में प्रभास के साथ-साथ दीपिका पादुकोण, प्रभास, अमिताभ बच्चन, कमल हासन भी मुख्य भूमिका में हैं। साथ ही इस फिल्म बहुत से साउथ के कलाकार कैमियो करते हुए भी नजर आए है। इस फिल्म को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस में अच्छी कमाई कर रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited