Kalki 2898 ad में 'भैरव' को नहीं भूल पाएंगे फैंस, Prabhas का ये किरदार हमेशा-हमेशा के लिए जाएगा बस
Kalki 2898 AD Prbhas Character : बता दें कि भैरव कल्कि 2898 AD में प्रभास( Prabhas) के चरित्र का नाम है। निर्माताओं ने कुछ हफ्ते पहले अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर के साथ इसका खुलासा किया था.
Kalki 2898 AD Prbhas Character
सवाल के जवाब में स्वप्न ने जवाब दिया, "मुझे लगता है कि भैरव बहुत लंबे समय तक दिलों में रहेंगे, वह कई सालों तक अपनी जगह लोगों के दिल में बनाने वाले हैं। बता दें कि भैरव कल्कि 2898 AD में प्रभास( Prabhas) के चरित्र का नाम है। निर्माताओं ने कुछ हफ्ते पहले अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर के साथ इसका खुलासा किया था। कल्कि 2898 एडी एक आगामी तेलुगु भाषा की साइंस-फिक्शन एक्शन एंटरटेनर है जिसमें प्रभास, अमिताभ बच्चन( Amitabh Bachchan) , कमल हासन( Kamal Hassan) , दीपिका पादुकोण( Deepika Padukone) , दिशा पटानी( Disha Patni) , पशुपति और अन्य प्रतिभाशाली कलाकारों जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं।
फिल्म को प्रसिद्धि डायरेक्टर के नाग अश्विन द्वारा लिखा और निर्देशित किया गया है और वैजयंती मूवीज बैनर के तहत स्वप्ना दत्त और अश्विनी दत्त द्वारा इसे नियंत्रित किया गया है। इस अत्यधिक महत्वाकांक्षी साई-फाई फिल्म के लिए संगीत तैयार करने के लिए संतोष नारायणन को चुना गया है। एक महीने पहले, कल्कि 2898 ईस्वी के संगीत की एक छोटी सी झलक देखने को मिली थी जो फैंस के बीच वायरल हो गई थी। फैंस जल्द से जल्द फिल्म रिलीज का इंतजार कर रहे हैं और प्रभास को देखने के लिए बेताब हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें
Big Boss 18: काम्या पंजाबी ने विवियन डीसेना से पूछा 'क्या गम है जो छुपा रहे हो?', नॉमिनेशन के बाद अविनाश-ईशा की दोस्ती पर कसा तंज
Maharaja के बाद Viduthalai Part 2 से तहलका मचाएंगे विजय सेतुपति, फिल्म को मिला A सर्टिफिकेट!!
Nayanthara Mohanlal के साथ काम करने के वक्त हो गईं थी गुस्से से लाल! एक्ट्रेस ने कहा-'मेरे अंदर केवल डर...'
Samantha Ruth Prabhu ने अपने एक्स जेठ Rana Daggubati को ऐसी दी जन्मदिन की बधाई, कहा-'हमेशा आपकी फैन...'
Bigg Boss 18 Finale Date Out: घटिया TRP के कारण जल्दबाजी में शो खत्म करेंगे मेकर्स, इस दिन घोषित करेंगे विजेता
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited