Kalki 2898 AD: मेकर्स ने खत्म किया अमिताभ बच्चन के रोल का सस्पेंस, फिल्म में बिग बी का धांसू लुक देख फैंस के खड़े हुए रोंगटे

Kalki 2898 AD: प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मेकर्स ने फिल्म से अमिताभ बच्चन के लुक का छोटा सा टीजर शेयर किया है। इसी के साथ बिग बी के रोल का भी खुलासा हो गया है। अमिताभ के लुक ने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है।

Amitabh Bachchan Kalki 2898 Ad (credit Pic: Instagram)

Kalki 2898 AD: नाग अश्विन की फिल्म 'कल्कि 2989 एडी' को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। मेकर्स ने फिल्म से अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के लुक का टीजर वीडियो शेयर कर दिया है। इसी के साथ उन्होंने खुलासा कर दिया है कि फिल्म में बिग बी किस रोल में नजर आएंगे। फैंस इस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। मेकर्स ने फैंस का इंतजार करते हुए टीजर वीडियो किया। वीडियो में अमिताभ सिर से पैर तक पट्टी बांधे शिवलिंग के पास बैठे हुए हैं। एक बच्चा आता है और उन पर तीर से प्रहार करता है। तीर की चोट से पेटे से खून बहने लगता है जिसके बाद वो पूछता है- क्या तुम मर नहीं सकते? क्या तुम भगवान हो? कौन हो तुम?

इसके बाद अमिताभ के जवानी से बुढ़ापे तक की झलक दिखाई जताई है। वो अपने चेहरे से पट्टी हटाते हुए कहते हैं, द्वापर युग से मैं इस अवतार की प्रतीक्षा कर रहा हूं। द्रोणाचार्य का पुत्र अश्वथामा। वो वहां जाने लगते हैं और उनके सिर पर बनी आंख चमकने लगती है। फिल्म की छोटी सी क्लिप सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रही है।

End Of Feed