Kalki 2898 AD: नाग अश्विन ने आदिपुरुष के डायरेक्ट पर साधा निशाना, कहा-'अश्वत्थामा के लिए एक सीट छोड़ने के लिए नहीं...'

Kalki 2898 AD: 'कल्कि 2898 AD' के निर्देशक नाग अश्विन ने हाल ही में आदिपुरुष के डायरेक्ट ओम राउत को तंज कसा है। नाग अश्विन ने कहा है कि वह थिएटर मालिकों से अश्वत्थामा के लिए एक सीट छोड़ने के लिए नहीं बोले हैं।

Ashwin targeted om raut

Kalki 2898 AD: 'कल्कि 2898 AD' के निर्देशक नाग अश्विन ने हाल ही में आदिपुरुष के डायरेक्ट ओम राउत को तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि 'वह अपनी फिल्म के कल्कि के लिए थिएटर मालिकों से अश्वत्थामा के लिए एक सीट छोड़ने के लिए नहीं बोले हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उनकी फिल्म का विषय ही खुद बोलेगा। बता दें आदिपुरुष के पहले रोम राउत ने सभी थिएटर मालिकों को हनुमान जी के लिए एक सीट छोड़ने के लिए बोली थी।

हनुमान जी के लिए सीट खाली रखे

बता दें डायरेक्टर ओम राउत ने थिएटर मालिकों से अपील की थी कि फिल्म के दौरान एक सीट हनुमान जी के लिए छोड़ दी जाए। ऐसी मान्यता है कि जहां राम कथा होती है वहां हनुमान जी जरूर होते हैं। बता दें प्रभास और कृति सेनन की फिल्म आदिपुरुष फ्लॉप साबित हुई है। इस फिल्म की बहुत आलोचना हुई थी। डायरेक्टर ओम राउत के साथ-साथ पूरी स्टारकास्ट को ट्रोल किया गया था।

रिलीज के बाद बदला गए थे डायलॉग्स

End Of Feed