Kalki 2898 AD: प्रभास ने सुपरहीरो अंदाज में फैंस के साथ पेश किया 'Bujji', लोगों बोले- 'ये क्या बवाल चीज है..'

Kalki 2898 AD: पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की अपकमिंग फिल्म कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898AD) को लेकर खूब सुर्खियां बनी हुई है। अब कल्कि के एक इवेंट में प्रभास ने फैंस के साथ 'बुजी' को इंट्रोड्यूस किया है, वो भी एकदम सुपरहीरो अंदाज में। आइए इस वीडियो पर एक नजर डालते हैं।

Prabhas kalki 2898 AD

Prabhas introducing Bujji at the character launch in RFC on Wednesday (May 22, 2024)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
Kalki 2898 AD: नाग अश्विन की कल्कि 2898 एडी सबसे मच अवेटेड फिल्मों में से एक है जिसे देखने के लिए फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। खैर, प्रभास के किरदार, भैरव के पास एक अद्वितीय व्यक्तित्व वाला रोबोट बुज्जी है, जिसे कीर्ति सुरेश ने आवाज दी है। खैर, बुज्जी भैरव का वफादार साथी है जो फिल्म की कहानी और स्टोरीलाइन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला है। सोशल मीडिया पर कल्कि 2898 एडी के इस इवेंड के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की अपकमिंग फिल्म कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898AD) को लेकर खूब सुर्खियां बनी हुई है।
अब कल्कि के एक इवेंट में प्रभास ने फैंस के साथ 'बुजी' को इंट्रोड्यूस किया है, वो भी एकदम सुपरहीरो अंदाज में। आइए इस वीडियो पर एक नजर डालते हैं।

धमाकेदार इवेंट में प्रभास ने मारी जबरदस्त एंट्री

फिल्म वैजयंती मूवीज के निर्माताओं ने हैदराबाद में एक कार्यक्रम आयोजित किया और चुनिंदा दर्शकों के लिए कस्टम-निर्मित वाहन को दिखाया। उन्होंने बुज्जी की शुरुआत के लिए लगभग 1 मिनट लंबा टीज़र भी जारी किया और प्रशंसक इस प्यारी सी तकनीक के दीवाने हो गए। प्रभास ने कल्कि 2898 AD इवेंट में धमाकेदार एंट्री की और स्पोर्ट्स कार चलाई। भीड़ ने स्टार के लिए उत्साह बढ़ाया और उन्होंने सभी को कल्कि 2898 ईस्वी के इस नए कैरेक्टर से मिलाया है। प्रभास ने एक छोटा सा वीडियो भी शेयर किया है जिसमें रोबोट का नाम बुज्जी है, जो एक कस्टम-मेड कार है।
इसके अलावा, प्रभास ने फिल्म बनाने के लिए नाग को धन्यवाद दिया और कहा कि वह अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, कमल हासन और दिशा पटानी जैसे सितारों के साथ काम करने का अवसर पाकर आभारी हैं। नाग की साइंस फिक्शन फिल्म कल्कि 2898 एडी 27 जून को कई भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। यह फिल्म हिंदू पौराणिक कथाओं के भगवान विष्णु के अंतिम अवतार, कल्कि से प्रेरणा लेती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited