kalki 2898 ad trailer: कल्कि 2898 एडी का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज, कमल हासन का लुक देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

kalki 2898 ad trailer: साइंस फिक्शन फिल्म कल्कि 2898 एडी का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर करीब 3 मिनट 02 सेकंड लंबा है। ट्रेलर में कई सरप्राइज लुक्स हैं , जो दर्शकों को हैरान कर रहे हैं। इस ट्रेलर में कमल हासन को बहुत ही अलग लुक में दिखाया गया है, जिसे देखकर फैंस के रोंगटे खड़े हो रहे हैं।

Kalki 2898 AD trailer

kalki 2898 ad trailer: कल्कि 2898 एडी का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस ट्रेलर को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। साइंस फिक्शन फिल्म कल्कि 2898 एडी को धमाकेदार अंदाज फैंस को पसंद आ रहा है। ट्रेलर करीब 3 मिनट 02 सेकंड लंबा है। ट्रेलर में कई सरप्राइज हैं, जो दर्शकों को हैरान कर रहे हैं।

कमल हासन का लुक

'कल्कि 2898 एडी' का ट्रेलर आज शाम 7.15 बजे रिलीज हुआ। बता दें 40 मिनट में करीब 7 लाख लोगों ने इस ट्रेलर को देख लिया है। फिल्म में प्रभास, दीपिका, अमिताभ बच्चन, दिशा पाटनी और कमल हासन अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। कमल हासन फिल्म में विलेन का किरदार निभा रहे हैं जो काफी भयानक नजर आ रहे हैं। यह फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

इन भाषा में रिलीज होगी फिल्म

कल्कि 2898 AD में अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दिशा पटानी भी मुख्य भूमिका में हैं। अब फैंस बस इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। कल्कि 2898 एडी तेलुगु, तमिल, हिंदी, कन्नड़, मलयालम और अंग्रेजी भाषाओं में रिलीज हो रही है।

End Of Feed