'Kalki 2898 AD' के मेकर्स की तारीफ करते हुए Vijay Deverakonda ने कहां, 'यह फिल्म हमारे जाने के बाद भी...'

Vijay Deverakonda Praise Kalki 2898 AD Makers: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय अभिनेता प्रभास और बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' को चारोंओर से तारीफ मिल रही है। साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा ने प्रभास और नाग आश्विन की तारीफ करते हुए कहा कि यह फिल्म हमारे जाने के बाद याद की जाएगी।

Prabhas and Vijay Deverkonda

Prabhas and Vijay Deverkonda

Vijay Deverakonda Praise Kalki 2898 AD Makers: साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' 27 जून को रिलीज हुई। इस फिल्म ने रिलीज होने के बाद ही ऑडियंस के दिलों पर राज करना शुरू कर दिया है। 'कल्कि 2898 एडी' में प्रभास के अलावा दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन सहित कई कलाकार अहम भूमिकाओं में मौजूद हैं। फिल्म क्रिटिक और ऑडियंस की ओर से 'कल्कि 2898 एडी' (Kalki 2898 AD) को लगातार तारीफ मिल रही है। ऐसे में अब साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) ने भी अपने एक्स अकाउंट पर 'कल्कि 2898 एडी' के मेकर्स की खूब तारीफ की है।

विजय देवरकोंडा ने फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' की तारीफ करते हुए लिखा, 'नाग आश्विन और प्रभास अन्ना मैं आप सभी के लिए बेहद खुश हूं। तुम सच में प्यार और सफलता के लायक हो। आपके लिए जश्न मना रहा हूं और भगवान आपको लंबी उम्र दे। अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन सर के बिना कल्कि का बनना मुश्किल था। नाग आश्विन हमारे जाने के बाद भी 'कल्कि 2898 एडी' को लंबे समय तक याद किया जाएगा।'

बता दें नाग आश्विन (Nag Ashwin) के निर्देशन में बनी फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' में विजय देवरकोंडा ने 'महाभारत' के अर्जुन का किरदार निभाया है। इस फिल्म में विजय के स्पेशल अपीयरेंस को लोगों ने खूब पसंद किया है। फिल्म में उन्हें प्रभास (Prabhas) से भिड़ते हुए देखा गया। विजय देवरकोंडा के अलावा फिल्म में मृणाल ठाकुर, एसएस राजामौली, दुल्कीर सलमान और राम गोपाल वर्मा का भी धांसू कैमियो है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

ललित कुमार author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited