Kalki 2898AD First Half Review: प्रभास की कॉमेडी ने जीता लोगों का दिल, फर्स्ट हाफ में लाइमलाइट लूट गए अमिताभ, कमल और दीपिका

Kalki 2898AD First Half Review: बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की फिल्म 'कल्कि 2899 एडी' (Kalki 2898 AD) का फर्स्ट हाफ देखने के बाद लोगों के चेहरे पर एक अलग तेज नजर आ रहा है। इस फिल्म में प्रभास का फनी करैक्टर लाजवाब है।

Prabhas Starrer Kalki 2898 AD
Kalki 2898AD First Half Review: बॉलीवुड इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की नई फिल्म 'कल्कि 2899 एडी' (Kalki 2898 AD) 27 जून को बड़े परदे पर दस्तक दे चुकी है। फिल्म के लिए लोगों ने बहुत लंबा इंतजार किया है। मेकर्स ने ऑडियंस के अंदर उत्साह बनाने के लिए इसके दो ट्रेलर जारी किए थे, जिन्हें देख हरकोई झूम उठा था। जिस तरह का रिस्पॉन्स लोगों ने ट्रेलर को दिया था, उससे कहीं ज्यादा तारीफ फिल्म को देखने के बाद की जा रही है। फिल्म का फर्स्ट हाफ देखने के बाद यह कहना गलत नहो होगा कि ऑडियंस के दिल में यह फिल्म उतर गई है।
'कल्कि 2898 एडी' के फर्स्ट हाल्फ की बात करें तो मेकर्स ने फिल्म की महाभारत काल से की है, जो की बहुत ही शानदार है। फिल्म का सेटअप और इसकी कहानी अब तक लोगों को पसंद आई है। लंबे समय के बाद प्रभास का फनी करैक्टर देखने को मिला है। फर्स्ट हाफ में प्रभास को भले ही लिमिटेड स्क्रीन स्पेस मिला है लेकिन जितना भी मिला है वो असरदार है।
दिलचस्प बात यह है कि फर्स्ट हाफ में अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दीपिका पादुकोण ने अपनी एक्टिंग से लोगों को दीवाना बना दिया है। पहले हाफ में ये तीनों स्टार्स सारी लाइमलाइट लूटने में सफल रहे हैं। मध्यांतर बहुत अच्छी तरह से लिखा है। सभी अब सेकंड हाफ देखने के लिए बेताब हैं। कईयों ने फिल्म की तुलना हॉलीवुड से करनी शुरू कर दी हैं। सोशल मीडिया पर भी लोगों ने फिल्म देखने के बाद अपने रिव्यू साझा करने शुरू कर दिए हैं। अभी तक जो फिल्म देखी है उसके मुताबिक यह आपको एक अलग ही युग का आनंद देती है।
End Of Feed