Kalki On OTT: ओटीटी पर रिलीज होने से पहले कल्कि पर चली कैंची? हिंदी दर्शक इस दिन से यहां उठा सकेंगे लुत्फ

कल्कि 2898 AD अब ओटीटी पर रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। हिंदी भाषा में 'कल्कि 2898 एडी' 22 अगस्त 2024 से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने जा रही है।

Kalki On OTT

Kalki On OTT

सिनेमाघरों में रिलीज होने के करीब दो महीने बाद कल्कि 2898 AD अब ओटीटी पर रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। अब पता चला है कि प्रभास की यह फिल्म जल्द ही प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म 6 मिनट ट्रिम होकर ओटीटी पर रिलीज होगी। आइए जानते है कि कब और कहां इस फिल्म का हिंदी वर्जन आप देख सकते हैं।

हिंदी भाषा में कब और कहां होगी रिलीज

शनिवार को प्राइम वीडियो ने घोषणा की कि रिकॉर्ड तोड़ थिएटर प्रदर्शन के बाद कल्कि 2989 AD 22 अगस्त को तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में डब और अंग्रेजी में सबटाइटल के साथ प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी। हिंदी भाषा में 'कल्कि 2898 एडी' 22 अगस्त 2024 से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने जा रही है।

1100 करोड़ की हुई थी कमाई

कल्कि 2898 AD में अमिताभ बच्चन, प्रभास, दीपिका पादुकोण और कमल हासन अहम रोल में नजर आए और इस जबरदस्त फिल्म का आनंद अब आप ओटीटी पर भी ले सकते हैं। इस फिल्म का बजट 600 करोड़ के आस-पास था और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 1100 करोड़ के आस-पास की कमाई की थी। फिल्म कल्कि 2898 एडी ओरिजनल तेलुगू भाषा में थी जबकि इसे हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में भी रिलीज किया गया था। सभी भाषा में फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया था। ओटीटी पर भी ये फिल्म इन सभी भाषाओं में स्ट्रीम करेगी। थिएटर्स में ये फिल्म 3डी थी, लेकिन घर पर आपको ये फिल्म 2डी में देखने को मिलेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited