इस शख्स से हाथ मिलाते ही कमल हासन के आंखों से बहने लगे थे आंसू, कहा-'उनके सामने घुटने टेकता था हाथ चूमता था...'

कमल हासन इन दिनों अपनी फिल्म कल्कि के कारण चर्चा का विषय बने हुए हैं। हाल ही में उन्होंने अपना एक किस्सा सुनाया जिसमें उन्होंने बताया कि जब वह पहली बार दिलीप कुमार को देखे थे तो उनकी आंखों में आंसू आ गए थे। आइए जानते हैं कि आंसू क्यों आ गए थे।

kamal hassan

kamal hassan

कमल हासन इन दिनों अपनी फिल्म कल्कि के कारण चर्चा का विषय बने हुए हैं, उन्होंने कल्कि में शानदार काम किया है, जिसकी तारीफ चारों तरफ हो रही है। कमल हासन ने भले ही कल्कि में कुछ ही देर का रोल किया हो, लेकिन कुछ देर के रोल से ही उन्होंने सारी लाइमलाइट लूट ली और फैंस ने उनकी एक्टिंग के साथ-साथ उनके लुक की भी बहुत तारीफ की। हाल ही में उन्होंने अपना एक किस्सा सुनाया जिसमें उन्होंने बताया कि जब वह पहली बार दिलीप कुमार को देखे थे तो उनकी आंखों में आंसू आ गए थे। आइए जानते हैं कि आंसू क्यों आ गए थे।

चमकता सितारा

कमल हासन ने 'पिंकविला' से खास बातचीत की। कमल हासन ने बताया कि उनके एक ही इंस्पिरेशन थे वो सिर्फ शिवाजी गणेशन थे, कमल हासन सोचते थे कि दुनिया में सिर्फ एक ही सितारा है, वह है श्री शिवाज, लेकिन दिलीप कुमार से मिलने के बाद उनका विचार पूरी तरह से बदल गया। बातचीत में कमल हासन ने बताया, 'मुझे दिलीप कुमार नाम एक और चमकता सितारा मिला। ये सितारा बाद में मिला क्योंकि मेरा जन्म साउथ में हुआ था नहीं तो ये पहले ही मिल जाते।

हाथ मिलाया और मेरी आंखों में आंसू आ गए

कमल हासन ने बताया उन्होंने दिलीप कुमार की फिल्में बहुत बाद में देखीं।' साथ ही उन्होंने जावेद अख्तर ने उन्हें फिल्म ना देखने के लिए जमकर डांट भी लगाई थी। कमल हासन ने फिल्म गंगा जमुना देखने के कुछ दिन बाद दिलीप कुमार से पहली मुलाकात की थी। उन्होंने कहा, 'मैं दिलीप कुमार साहब से दो दिन बाद मिला और वह एक दूजे के लिए की सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन थी। मैंने उनसे हाथ मिलाया और मेरी आंखों में आंसू आ गए क्योंकि गंगा जमुना का असर अभी भी मुझ पर था।'

दिलीप कुमार के बहुत बड़े फैन

कमल हासन ने बताया 'मैंने कहा, मैंने आपकी फिल्म देखी, सर। वह देख सकते थे कि मैं भावुक था। उन्होंने सवाल पूछा - कौन सी फिल्म देखी? कमल हासन ने कहा गंगा जमुना। वह नाराज हो गए थे। कमल हासन ने बताया कि 'उसके बाद, लगभग वह दिसंबर में उनके घर जाता थे और उनके सामने घुटने टेकते थे और उनका हाथ चूमते थे। इससे पता चलता है कि हासन दिलीप के कितने ज्यादा फैन थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited