कमल हासन की 'इंडियन 2' पर छाए संकट के बादल, थिएटर्स और OTT में हुई बैन करने की मांग

Indian 2 Ban Demand: कमल हासन की फिल्म 'इंडियन 2' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। वही केरल के मार्शल आर्ट 'वर्मा कलाई' के हेड टीचर आसन राजेंद्रन ने कोर्ट में मुकदमा दायर करवाया है, लेकिन अभी इस मामले में कोई फैसला नहीं आया है।

indian 2

indian 2

Indian 2 Ban Demand: कमल हासन की फिल्म 'इंडियन 2' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म का फैंस इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे थे। ये फिल्म 28 साल बाद रिलीज हुई है, लेकिन रिलीज होते ही अब इस फिल्म को बैन करने की मांग होने लगी है। केरल के एक मार्शल आर्टिस्ट ने 'इंडियन 2' की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है। आइए जानते हैं कारण क्या है।
केरल के मार्शल आर्ट 'वर्मा कलाई' के हेड टीचर आसन राजेंद्रन ने कोर्ट में मुकदमा दायर करवाया है, लेकिन अभी इस मामले में कोई फैसला नहीं आया है। जानकारी के अनुसार उन्होंने आरोप लगाया है कि 'इंडियन' के पहले पार्ट की शूटिंग के दौरान उनसे 'वर्मा कलाई' की तकनीकों के लिए उनसे सलाह ली थी। यह फिल्म 1991 में आई थी। उस वक्त फिल्म में आसन राजेंद्रन को क्रेडिट भी दिया गया। आसन राजेंद्रन को अब इस बात से गुस्सा है कि उनकी इजाजत के बिना 'इंडियन 2' में इस चीज का इस्तेमाल किया गया है।
प्रकाश गुरुक्कल से हुआ था संपर्क
अब इस कारण आसन राजेंद्रन ने 'इंडियन 2' को थिएटर्स के साथ-साथ OTT पर भी बैन किए जाने की मांग की है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान डायरेक्टर एस शंकर ने बताया था कि 'वर्मा कलाई' के लिए प्रकाश गुरुक्कल से संपर्क किया गया और उनसे सलाह ली गई थी। अब देखना होगा कि मामले की सुनवाई में क्या कहा जाता है।
250 करोड़ के बजट में बनी फिल्म
कमल हासन की 'इंडियन 2' साल 1996 में आई थी। यह फिल्म 'इंडियन' का ऑफिशियल सीक्वल है। 'इंडियन 2' में कमल हासन के अलावा सिद्धार्थ, काजल अग्रवाल, रकुल प्रीत सिंह, समुथिरकानी, बॉबी सिम्हा और प्रिया भवानी शंकर सही कई एक्टर्स अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म को 250 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है। इसे बनाने में मेकर्स ने की बड़ी एकम खर्च की है। इंडियन 2' के अलावा कमल हासन 'कल्कि 2898 एडी' में भी नजर आए हैं। इस फिल्म में उन्होंने विलेन की भूमिका निभाई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited