कमल हासन की 'इंडियन 2' पर छाए संकट के बादल, थिएटर्स और OTT में हुई बैन करने की मांग

Indian 2 Ban Demand: कमल हासन की फिल्म 'इंडियन 2' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। वही केरल के मार्शल आर्ट 'वर्मा कलाई' के हेड टीचर आसन राजेंद्रन ने कोर्ट में मुकदमा दायर करवाया है, लेकिन अभी इस मामले में कोई फैसला नहीं आया है।

indian 2

Indian 2 Ban Demand: कमल हासन की फिल्म 'इंडियन 2' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म का फैंस इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे थे। ये फिल्म 28 साल बाद रिलीज हुई है, लेकिन रिलीज होते ही अब इस फिल्म को बैन करने की मांग होने लगी है। केरल के एक मार्शल आर्टिस्ट ने 'इंडियन 2' की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है। आइए जानते हैं कारण क्या है।
केरल के मार्शल आर्ट 'वर्मा कलाई' के हेड टीचर आसन राजेंद्रन ने कोर्ट में मुकदमा दायर करवाया है, लेकिन अभी इस मामले में कोई फैसला नहीं आया है। जानकारी के अनुसार उन्होंने आरोप लगाया है कि 'इंडियन' के पहले पार्ट की शूटिंग के दौरान उनसे 'वर्मा कलाई' की तकनीकों के लिए उनसे सलाह ली थी। यह फिल्म 1991 में आई थी। उस वक्त फिल्म में आसन राजेंद्रन को क्रेडिट भी दिया गया। आसन राजेंद्रन को अब इस बात से गुस्सा है कि उनकी इजाजत के बिना 'इंडियन 2' में इस चीज का इस्तेमाल किया गया है।
प्रकाश गुरुक्कल से हुआ था संपर्क
अब इस कारण आसन राजेंद्रन ने 'इंडियन 2' को थिएटर्स के साथ-साथ OTT पर भी बैन किए जाने की मांग की है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान डायरेक्टर एस शंकर ने बताया था कि 'वर्मा कलाई' के लिए प्रकाश गुरुक्कल से संपर्क किया गया और उनसे सलाह ली गई थी। अब देखना होगा कि मामले की सुनवाई में क्या कहा जाता है।
End Of Feed