Kamal Haasan की 'Indian3' सिनेमाघरों में नहीं ओटीटी पर होगी रिलीज? निर्देशक शंकर ने तोड़ी चुप्पी
Indian3: लंबे समय से कमल हासन की फिलम इंडियन 3 चर्चा में बनी हुई है। फैंस इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। कुछ दिनों से ऐसी अफवाहें थी कि मेकर्स इस फिल्म को सिनेमाघरों पर रिलीज नहीं करेंगे। हाल ही में इस फिल्म के निर्देशक शंकर ने चुप्पी तोड़ी है। आइए जानते हैं कि निर्देशक ने क्या कहा है।

Indian 3
Indian-3: कमल हासन की इंडियन 2 बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हो गई थी। तब से ऐसी चर्चा थी कि मेकर्स इंडियन 3 पर काम नहीं करेंगे फिर ऐसी अफवाहें आने लगी कि कमल हासन की फिल्म सिनेमाघरों पर नहीं बल्कि ओटीटी पर रिलीज होगी अब आखिरकार इस फिल्म के निर्देशक शंकर ने चुप्पी तोड़ी है। आइए जानते हैं कि फिल्म निर्देशक ने ऐसा क्या कहा है।
हाल ही में ऐसी खबर सामने आईं थी कि कमल हासन की इंडियन 3 जनवरी 2025 में सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। बता दें 1996 की इंडियन की सीक्वल इंडियन 2 इस साल की शुरुआत में रिलीज हुई थी, लेकिन कामल हासन की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ ज्यादा कमाल नहीं किया। जिसके बाद से यह अनुमान लगाया जाने लगा कि इंडियन 3 जनवरी 2025 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। हाल ही में एक इंटरव्यू में शंकर ने इन अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है। शंकर ने कहा है कि फिल्म-"ओटीटी पर आने से पहले सिनेमाघरों में रिलीज होगी। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि वह इंडियन 2 को मिली नकारात्मक प्रतिक्रिया से हैरान हैं और उन्होंने फैंस को यकीन भी दिलाया है कि वो पार्ट 3 में दर्शकों को संतुष्ट करेंगे।
कितनी हुई थी फिल्म की कमाई
निर्देशक शंकर ने कहा-“मुझे उम्मीद नहीं थी कि इंडियन 2 को इतनी नकारात्मक रिव्यू मिलेंगे। Indian3 में उन गलतियों को सुधारे करेंगे। इसे सिनेमाघरों में ही रिलीज किया जाएगा। कमल हासन की फ़िल्म इंडियन 2 ने देश में 81.32 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था। वहीं, दुनिया भर में इसकी ग्रॉस कमाई 148 करोड़ रुपये रही थी। इसका बजट करीब 300 करोड़ रुपये था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

आमिर खान ने 60 साल की उम्र में 3rd बार शादी करने पर तोड़ी चुप्पी, बोले 'मुझे शोभा देगा...'

आमिर खान की गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रेट की 1st Pic आई सामने, तुरंत देखें

'Mahabharat': आमिर खान ने शुरू किया अपना ड्रीम प्रोजेक्ट, सिनेमाघरों में बड़े पर मचेगा कोहराम

60 साल के आमिर खान को 25 साल पुरानी दोस्त गौरी से हुई मोहब्बत, बोले 'सलमान-आमिर से मिलवा...'

Salman Khan की 'सिकंदर' को हिट होते हुए देखना चाहते हैं Aamir Khan, बोले 'मेरी तरफ से शुभकामनाएं हैं...'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited