कमल हासन 70 की उम्र में AI की पढ़ाई कर वापस लौटे भारत, 'ठग लाइफ' में नजर आएगा कमाल
कमल हासन को कल्कि पार्ट 2 में देखने का फैंस बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन इस फिल्म से पहले कमल हासन ठग लाइफ में नजर आएंगे। बता दें कमल हासन 70 साल की उम्र में पढ़ाई करने के लिए अमेरिका गए थे। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की पढ़ाई करने के लिए अमेरिका में पांच महीने बिताने के बाद अब कमल हासन चेन्नई लौट आए हैं।

kamal haasan
कमल हासन को कल्कि पार्ट 2 में देखने का फैंस बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन इस फिल्म से पहले कमल हासन ठग लाइफ में नजर आएंगे। बता दें कमल हासन 70 साल की उम्र में पढ़ाई करने के लिए अमेरिका गए थे। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की पढ़ाई करने के लिए अमेरिका में पांच महीने बिताने के बाद अब कमल हासन चेन्नई लौट आए हैं। रिपोर्ट के अनुसार कमल हासन अपनी आने वाली फिल्म में इस एआई का यूज करते हुए नजर आएंगे।
अब फैंस उनकी और मणिरत्नम द्वारा निर्देशित फिल्म ठग लाइफ का बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं। ये फिल्म 5 जून को रिलीज होने वाली है। चेन्नई पहुंचने पर मीडिया से बातचीत के दौरान कमल हासन ने पुष्टि की कि ठग लाइफ 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी। विक्रम 2 पर जानकारी देते हुए कमल हासन ने कहा अभी-अभी एक नई स्क्रिप्ट लिखना समाप्त किया है। कमल हासन ठग लाइफ, इंडियन 3, कल्कि 2 और अनबरीवु प्रोजेक्ट में नजर आने वाले हैं। शंकर द्वारा निर्देशित इंडियन 3 लगभग पूरी होने वाली है, जबकि ठग लाइफ की लगभग आधी शूटिंग अभी भी बाकी है।
मैं केवल एक एक्टर नहीं हूं, बल्कि एक निर्माता भी हूं
बता दें कमल हासन सितंबर में एआई कोर्स शुरू करने के लिए अमेरिका चले गए। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि वे एआई का अध्ययन करने और इसके उपयोग को समझने के लिए गए थे, जिसके बाद वे अपनी फिल्मों में इसका यूज करेंगे। एक इंटरव्यू में कमल हासन ने कहा, "मुझे नई तकनीक में गहरी दिलचस्पी है और आप अक्सर मेरी फिल्मों को नई तकनीकी विकास के साथ प्रयोग करते हुए देख सकते हैं। सिनेमा मेरी जिंदगी है। मेरी सारी कमाई विभिन्न माध्यमों से मेरी फिल्मों में वापस चली गई है। मैं केवल एक एक्टर नहीं हूं, बल्कि एक निर्माता भी हूं और मैं फिल्मों से जो कुछ भी कमाता हूं उसे उद्योग में फिर से निवेश करता हूं।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

Dharmendra का क्रिप्टिक पोस्ट इंटरनेट पर हुआ वायरल, फैन्स भी हुए चिंतित

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai ने चुराई इस पाकिस्तानी सीरियल की कहानी? भड़के यूजर ने पकड़ी मेकर्स की चोरी

Fact Check: बिग बॉस के सेट से सलमान-कियारा का किसिंग वीडियो हुआ वायरल !! सच जानकार पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

Throwback: इश्क की परवानगी में इस हैंडसम हंक को दुनिया बना बैठी थी अनुपमा की बेटी, सच्चे प्यार के बाद भी मिला धोखा

Kantara 2 एक्टर ऋषभ शेट्टी की वजह से Hanu-Man Sequel में होगी देरी, नहीं दे रहे मेकर्स के शूटिंग डेट्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited