Indian 2 Release Date: साउथ सुपरस्टार Kamal Haasan की फिल्म इस दिन होगी रिलीज, फिल्म का नया पोस्टर आया सामने
Indian 2 Release Date: साउथ सुपरस्टार कमल हासन को एक पैन इंडिया स्टार माना जाता है, इस उम्र में भी एक्टर की फिल्म जबरदस्त बज बनाती हैं और बॉक्स ऑफिस पर भी तबाही मचा देती हैं, इस बीच अब उनकी अपकमिंग फिल्म इंडियन 2 की रिलीज डेट भी सामने आ गई हैं।
Kamal Haasan Indian 2 Release Date Announced
Indian 2 Release Date: साउथ सुपरस्टार कमल हासन (Kamal Haasan) को एक पैन इंडिया स्टार माना जाता है, इस उम्र में भी एक्टर की फिल्म जबरदस्त बज बनाती हैं और बॉक्स ऑफिस पर भी तबाही मचा देती हैं, इस बीच अब उनकी अपकमिंग फिल्म इंडियन 2 (Indian 2) की रिलीज डेट भी सामने आ गई हैं। सिर्फ इतना ही नहीं मेकर्स ने फिल्म का एक नया पोस्टर भी सोशल मीडिया पर रिलीज कर दिया है, जिसमें कमल हासन का लुक एक दम जबरदस्त लग रहा है। फिल्म के इस नए पोस्टर के सामने आने के बाद फैंस फिल्म का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। इंडियन 2 की रिलीज डेट सामने आने के बाद ही अचानक सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर चर्चा होने लगी है, और फैंस इसको लेकर अपनी एक्साइटमेंट भी जाहिर कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- BMCM के बाद अब सलमान खान और वरुण धवन संग फिल्म बनाएंगे अली अब्बास जफर, बातों-बातों में दिया हिंट!
फिल्म की अनाउंसमेंट के बाद से ही लगातार फिल्म को लेकर कई अपडेट सामने आ रही थीं, फिल्म की रिलीज डेट पर भी कई मीडिया रिपोर्ट्स बीते दिन चर्चा में रही थीं। जिसके बाद मेकर्स ने इसकी आधिकारिक अनाउंसमेंट ही कर दी है। आइए इस पर एक नजर डालते हैं।
इंडियन 2 का नया पोस्टर और रिलीज डेट आई सामने
नए पोस्टर में विजिलेंट सेनापति (कमल हासन) हथकड़ी लगे हाथों में अपनी ट्रेडमार्क मुड़ी हुई उंगली के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। निर्माताओं ने पोस्टर साझा किया है जो 'जीरो टॉलरेंस' के साथ भ्रष्टाचार और अन्याय के खिलाफ सेनापति की लड़ाई को आवाज देता है। पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'सेनापति की वापसी के लिए तैयार हो जाइए, इंडियन-2 इस जून में सिनेमाघरों में धूम मचाने के लिए तैयार है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
माधव शर्मा author
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited