Kamal Haasan की 38 साल की बेटी को शादी की बात सुनकर हुई बौखलाहट, यूजर्स को दिया मुंह तोड़ जवाब
कमल हासन इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में है। फैंस को उनका कल्कि में रोल काफी अच्छा लगा था। कमल हासन स्क्रीन में भले ही कम समय के लिए नजर आए, लेकिन उन्होंने सारी लाइमलाइट लूट ली
Kamal Haasan daughter
कमल हासन इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में है। फैंस को उनका कल्कि में रोल काफी अच्छा लगा था। कमल हासन स्क्रीन में भले ही कम समय के लिए नजर आए, लेकिन उन्होंने सारी लाइमलाइट लूट ली उनकी इस किरदार को फैंस ने काफी पसंद किया है। वहीं कमल हासन की बेटी श्रुति हासन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है।
श्रुति हासन अपने सीधे-सादे अंदाज के लिए मशहूर हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंस्टाग्राम यूजर को सीधे जवाब दिया है। जो जमकर वायरल हो रहा है। हाल ही में सालार एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपने "आस्क मी समथिंग" सेशन के दौरान एक बोल्ड जवाब दिया है। जो अब जमकर वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं एकट्र्स ने क्या बोला है।
खुली मानसिकता
"आस्क मी समथिंग" सेशन के दौरान किसी ने गायिका से उनकी शादी के बारे में पूछा कि वह किससे शादी करना चाहती हैं। अभिनेत्री को इस सवाल से चिढ़ हुई और उन्हें लगा कि यह पुरानी मानसिकता है। उन्होंने एक उबकाई भरे चेहरे वाले इमोजी के साथ जवाब दिया और लिखा, "यह 2024 है... कृपया महिलाओं से ये मूर्खतापूर्ण सवाल पूछना बंद करें"। श्रुति ने अपनी खुली मानसिकता के बारे में आगे कहा, "हम में से कुछ लोग वही करते हैं जिससे हमें खुशी मिलती है।"
मैं शादी नहीं करूंगी
एक और यूजर का जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने बताया वह कभी शादी नहीं करेंगी। एक यूजर ने पूछा, “आप शादी कब करेंगी मैम?”, इस पर उन्होंने जवाब दिया, “मैं शादी नहीं करूंगी”। प्यार उनके लिए क्या है, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "यह एक अजीब सी भावना है जो हमारे जीवन पर राज करती है... काम के लिए प्यार, खुद के लिए प्यार, किसी भी चीज के लिए जो आपका दिल चाहता है।"श्रुति हासन ने आखिरी बार ब्लॉकबस्टर तेलुगु एक्शन थ्रिलर सालार: पार्ट 1-सीजफायर में अभिनय किया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें
Bigg Boss 18: अविनाश मिश्रा ने फिर घोंपा विवियन डीसेना की पीठ में छुरा, टाइम गॉड बनते ही ईशा को दिखाए तेवर
Aaliyah Kashyap के वेडिंग रिसेप्शन पर पैप्स ने ली नई दुल्हन शोभिता धुलिपाला की चुटकी, कैमरे के सामने शरमाई नागा की पत्नी
16th Mirchi Music Awards: इस गाने को मिला बेस्ट सॉन्ग ऑफ द ईयर का अवॉर्ड, यहां देखें पूरी लिस्ट
Bollywood News in Hindi: IMDB 2024 की लिस्ट से बाहर हुई पुष्पा 2, दर्द-तकलीफ में गुजरे हिना खान के पिछले 15 दिन
16th Mirchi Music Awards: 'तू झूठी मैं मक्कार' बनी एल्बम ऑफ द ईयर, 'बेशर्म रंग' का छाया जादू
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited