Kamal Haasan की 38 साल की बेटी को शादी की बात सुनकर हुई बौखलाहट, यूजर्स को दिया मुंह तोड़ जवाब

कमल हासन इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में है। फैंस को उनका कल्कि में रोल काफी अच्छा लगा था। कमल हासन स्क्रीन में भले ही कम समय के लिए नजर आए, लेकिन उन्होंने सारी लाइमलाइट लूट ली

Kamal Haasan daughter

कमल हासन इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में है। फैंस को उनका कल्कि में रोल काफी अच्छा लगा था। कमल हासन स्क्रीन में भले ही कम समय के लिए नजर आए, लेकिन उन्होंने सारी लाइमलाइट लूट ली उनकी इस किरदार को फैंस ने काफी पसंद किया है। वहीं कमल हासन की बेटी श्रुति हासन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है।

श्रुति हासन अपने सीधे-सादे अंदाज के लिए मशहूर हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंस्टाग्राम यूजर को सीधे जवाब दिया है। जो जमकर वायरल हो रहा है। हाल ही में सालार एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपने "आस्क मी समथिंग" सेशन के दौरान एक बोल्ड जवाब दिया है। जो अब जमकर वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं एकट्र्स ने क्या बोला है।

खुली मानसिकता

"आस्क मी समथिंग" सेशन के दौरान किसी ने गायिका से उनकी शादी के बारे में पूछा कि वह किससे शादी करना चाहती हैं। अभिनेत्री को इस सवाल से चिढ़ हुई और उन्हें लगा कि यह पुरानी मानसिकता है। उन्होंने एक उबकाई भरे चेहरे वाले इमोजी के साथ जवाब दिया और लिखा, "यह 2024 है... कृपया महिलाओं से ये मूर्खतापूर्ण सवाल पूछना बंद करें"। श्रुति ने अपनी खुली मानसिकता के बारे में आगे कहा, "हम में से कुछ लोग वही करते हैं जिससे हमें खुशी मिलती है।"

End of Article
पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत...और देखें

Follow Us:
End Of Feed