Kangana Ranaut ने की 'पुष्पा 2' के लिए अल्लू अर्जुन की तारीफ, कहा-'बॉलीवुड में कौन-सा एक्टर ऐसे रोल करेगा?

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर अपनी विवादित बयान के कारण चर्चा में बनी रहती है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कंगना रनौत ने कहा कि पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन ने अपना जो रोल प्ले किया है वो आसान नहीं था। एक्ट्रेस का कहना है कि ये रोल अगर बॉलीवुड वालों को दिया जाता तो वे शायद नहीं कर पाते।

Kangana Ranaut

Kangana Ranaut

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर अपनी विवादित बयान के कारण चर्चा में बनी रहती है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कंगना रनौत ने अल्लू अर्जुन की तारीफ की है। एक्ट्रेस ने पुष्पा-2: द रूल की सफलता के बारे में बात की है। आइए जानते हैं विस्तार से कि कंगना रनौत ने क्या कहा।

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कंगना रनौत ने कहा कि पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन ने अपना जो रोल प्ले किया है वो आसान नहीं था। अगर ये रोल बॉलीवुड में किसी को दिया जाता तो शायद वो नहीं कर पाते। एक्ट्रेस ने कहा समझ नहीं आता कि क्यों बॉलीवुड वालों ने मेनस्ट्रीम का ठेका क्यों लिया हुआ है। ये लोग तो मेनस्ट्रीम वाले ही नहीं है। एक्ट्रेस ने कहा-"पहले जब लोग फिल्मों में काम करने आते हैं तो वे सब आउटसाइडर होते थे। उन्हें पता रहता था कि कब क्या करना होता है, लेकिन आज के समय में लोगों को बस जिम जाना और इंजेक्शन्स लेना प्रोटीन पीना ही रह गया है।

बॉलीवुड वालों को कैसे रोल चाहिए होते हैं

कंगना रनौत ने कहा, अल्लू अर्जुन ने जो पुष्पा-2 में रोल निभाया है वो एक मजदूर का रोल था। बॉलीवुड में कोई एक्टर ऐसा रोल करेगा? बॉलीवुड एक्टरों को बस 6 पैक एब्स वाले एक हॉट लड़की, बाइक, आइटम गाना चाहिए होता है। अमेरिका में पढ़े अल्लू अर्जुन ने मजूदर का रोल प्ले करके वैसे ही चप्पल, हेयरस्टाइल, कपड़े पहने थे।

कितना हुआ फिल्म का कलेक्शन

पुष्पा 2 ने 825 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर दिया है। 13 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर्स में हुए भगदड़ के मामले में एक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि एक रात हिरासत में रहने के बाद अगली सुबह ही अल्लू अर्जुन को बेल भी मिल गई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited