Kanguva Poster : Bobby Deol के खतरनाक लुक ने रोक दी सबकी सांसें , Kanguva के नए पोस्टर को देख फट जाएगी आँखें
Kanguva Bobby Deol Poster :अब एक बार फिर मेकर्स ने सबकी दिलों की धड़कन बढ़ाते हुए फिल्म से बॉबी देओल( Bobby Deol) का लुक जारी किया है। आज 55 वें जन्मदिन के मौके पर कांगुवा मेकर्स ने फैंस को ये तोहफा दिया है। आइए इस पोस्टर पर एक नजर डालते हैं।
Kanguva Bobby Deol Poster
Kanguva Bobby Deol Poster : साउथ की मोस्ट अवेटेड फिल्म कंगुवा( Kanguva) को लेकर फैंस के बीच खासा बज बना हुआ है। सिनेमा प्रेमी जल्द से जल्द फिल्म रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। वहीं कुछ दिन पहले फिल्म से लीड स्टार का पोस्टर रिलीज हुआ था जिसने दर्शकों को बेसब्री को और अधिक बढ़ा दिया था। अब एक बार फिर मेकर्स ने सबकी दिलों की धड़कन बढ़ाते हुए फिल्म से बॉबी देओल( Bobby Deol) का लुक जारी किया है। आज 55 वें जन्मदिन के मौके पर कांगुवा मेकर्स ने फैंस को ये तोहफा दिया है। आइए इस पोस्टर पर एक नजर डालते हैं।संबंधित खबरें
आज शनिवार को बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल( Bobby Deol) के 55 वें जन्मदिन के मौके पर स्टूडियो ग्रीन ने कंगुवा फिल्म से स्टार का लुक जारी किया है। पोस्टर साझा करते हुए टीम ने लिखा है -"हैप्पी बर्थडे टू ऑउर उदहिर्न , बॉबी देओल सर.......पोस्टर पर नजर डाले तो एनिमल स्टार बॉबी देओल खूंखार लुक में नजर आ रहे हैं। उनके मुंह पर मिट्टी लगी हुई है , छाती पर अजीब सा जानवर चिपका हुआ है और उनके आस प लड़कियों का झुंड दिखाई दे रहा है। पोस्टर में बॉबी देओल बेहद खतरनाक नजर आ रहे हैं जिससे जाहीर हो रहा है कि फिल्म में उनका किरदार और भी ज्यादा खतरनाक होगा। फैंस भी उनके इस लुक की जमकर तरीफ कर रहे हैं।संबंधित खबरें
बताते चले कि डायरेक्टर शिवा ( Shiva) द्वारा निर्देशित फिल्म कंगुवा सूर्या( Surya) और शिव के बीच पहला सहयोग है। अटकलों के अनुसार, फिल्म में अभिनेता छह भूमिकाओं में हैं, और इसी के साथ दिशा पटानी( Disha Patani) और बॉबी देओल की तमिल फिल्मों में शुरुआत भी है। इसके अतिरिक्त, फिल्म में जगपति बाबू, योगी बाबू, रेडिन किंग्सले, केएस रविकुमार और कई अन्य कलाकार भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अर्चना वशिष्ठ author
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited