Kanguva रिलीज से पहले टीम में छाया मातम, एडिटर निशाद यूसुफ की हुई मौत

साउथ सिनेमा जगत से चौंकानेवाली खबर आई है। इस टीम के एडिटर निशाद युसुफ की मौत हो गई है। इस खबर को सुनकर फैंस को काफी झटका लगा है। बता दें एडिटर की उम्र केवल 43 थी। एडिटर निशाद युसुफ 30 अक्टूबर यानी बुधवार को कोच्चि स्थित अपने घर पर मृत पाए गया।

Kanguva

साउथ सिनेमा जगत से चौंकानेवाली खबर आई है। एक तरफ जहां फैंस आने वाली फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। वही दूसरी तरफ कंगुवा की टीम में मातम छाया हुआ है। बता दें इस टीम के एडिटर निशाद युसुफ की मौत हो गई है। इस खबर को सुनकर फैंस को काफी झटका लगा है। बता दें एडिटर की उम्र केवल 43 थी। रिपोर्ट के अनुसार निशाद यूसुफ को 30 अक्टूबर यानी बुधवार को कोच्चि स्थित अपने घर पर मृत पाए गया।

इस खबर को सुनकर पूरे सिनेमा जगत में सन्नाटा पसर हुआ है। बता दें अब पुलिस इस मामले की जांच में डूबी हुई है। कुछ दिनों पहले ही निशाद यूसुफ ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की थी। जो अब चर्चा में आ गई है। बता दें दो दिनों पहले ही कंगुवा का म्यूजिक लॉन्च इवेंट रखा गया था। जिसकी तस्वीरें निशाद यूसुफ ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थी। इस फोटो में निशाद यूसुफ के साथ सुर्या और बॉबी देओल भी नजर आ रहे हैं।

निशाद यूसुफ के मौत की वजह अभी सामने नहीं आई है। वही निशाद यूसुफ ने बॉबी और सुर्या के साथ के अलावा भी एक फोटो शेयर की थी, जिसमें 'कंगुवा' के डायरेक्टर शिवा नजर आ रहे हैं। अब फैंस को यकीन ही नहीं हो रहा है कि दो दिन पहले जो इंसान अच्छा खासा था वो इतनी जल्दी कैसे दुनिया से जा सकता है। निशाद यूसुफ का साउथ सिनेमा में काफी ज्यादा नाम है। फैंस एक्टर की फिल्में बहुत पसंद करते हैं।

End Of Feed