Kanguva FIRST Review: द सूर्या शो है कंगुवा, बॉबी देओल को यूज नहीं कर पाए मेकर्स
Kanguva FIRST Review: साउथ सुपरस्टार सूर्या (Suriya) की नई फिल्म कंगुवा (Kanguva) सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है, जिसको लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह था। फिल्म कंगुवा (Kanguva Review) में बॉबी देओल (Bobby Deol) नकारात्मक किरदार प्ले कर रहे हैं। एनिमल के बाद से ही दर्शक बॉबी देओल को नकारात्मक रोल में देखने के लिए उत्साहित हैं। आइए आपको बताते हैं कि फिल्म कंगुवा कैसी है....
Kanguva Review
Kanguva FIRST Review: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार सूर्या (Suriya) ने जब से अपनी नई फिल्म कंगुवा (Kanguva) का ट्रेलर रिलीज किया था, तब से ही दर्शक इसे देखने के लिए उत्साहित थे। फिल्म में सूर्या दो अलग-अलग लुक्स में दिखाई दे रहे हैं, जिस कारण दर्शकों के बीच इसको लेकर उत्सुकता का माहौल है। सूर्या के साथ-साथ फिल्म कंगुवा में बॉबी देओल (Bobby Deol) भी नजर आ रहे हैं, जो एनिमल के बाद एक बार फिर से विलेन के रोल में हैं। सूर्या और बॉबी देओल की भिड़ंत जबरदस्त होने वाली है, जिस कारण हर कोई कंगुवा का टिकिट खरीदने के लिए उत्साहित है। अगर आप भी कंगुवा का टिकिट खरीदने के लिए बेचैन हैं तो फिल्म का ये रिव्यू पढ़ते जाइए...
फिल्म कंगुवा (Kanguva Review) को लेकर सामने आए फर्स्ट रिव्यू की बात करें तो इसमें सूर्या ने कमाल का काम किया है। सूर्या ने अपने रोल को जीवंत कर दिया है और वो पर्दे पर आग लगा देते हैं। सूर्या पर फिल्माए गए सारे सीन्स धांसू हैं, जिन पर दर्शक तालियां बजाते हैं। वहीं बॉबी देओल ने भी अच्छा काम किया है लेकिन मेकर्स उनका पूरा यूज नहीं कर पाए हैं।
ऑलवेज बॉलीवुड के अनुसार, 'कंगुवा सूर्या का शो है। उन्होंने शानदार एक्टिंग की है। सूर्या का स्क्रीन प्रेजेंस कमाल का है और उन्होंने अपने सभी एक्शन सीन्स को अच्छे से परफॉर्म किए हैं। बॉबी देओल का किरदार जैसे खिलकर सामने आना चाहिए था, वैसे नहीं आ पाया है। मेकर्स बॉबी देओल का पूरी तरह से यूज नहीं कर पाए हैं, जिस कारण ये मूवी एवरेज बनकर रह जाती है।'
अगर फिल्म की कमाई की बात करें तो ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि ये मूवी शानदार बिजनेस करेगी और सूर्या की हाईएस्ट ओपनर साबित होगी। फिल्म कंगुवा (Kanguva Box Office) को देखने के लिए दर्शकों में उत्साह है और वो सुबह-सुबह थिएटर के बाहर दिखाई दे रहे हैं। अगर ये उत्साह पूरे वीकेंड जारी रहता है तो कंगुवा की कमाई रिकॉर्डतोड़ रह सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Rahul Sharma author
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट ए...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited