Kanguva First Review : तमिल सिनेमा के लिए मील का पत्थर साबित होगी Surya की "कंगुवा" , रिलीज होते ही मालामाल होने वाले हैं मेकर्स

Kanguva First Review : फिल्म ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला अपने एक्स प्लेटफॉर्म पर कंगुवा की विशेष स्क्रीनिंग के बारे में अपने विचार साझा किए। उन्होंने लिखा, “मुंबई में स्टूडियो ग्रीन के नए कार्यालय में अभिनेता सूर्या की कंगुवा की कुछ झलकियां देखीं..

Kanguva First Review

Kanguva First Review

Kanguva First Review : साउथ सुपरस्टार सूर्या( Surya ) की अपकमिंग मूवी कंगुवा( Kanguva) को लेकर फैंस के बीच बज बना हुआ है. इस साल की सबसे बड़ी फिल्म कही जाने वाली कंगुवा रिलीज होने के लिए तैयार है. फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं इसी के साथ मेकर्स भी लगातार जानकारी साझा कर रहे हैं. हाल ही फिल्म के डबिंग सत्र से नहीं तस्वीरें सामने आई हैं, जिसे देखकर फैंस के बीच उत्साह बढ़ गया है.

सूर्या ( Surya) की बहुप्रतीक्षित फिल्म कंगुवा को 2024 की भव्य रिलीज में से एक है। फिल्म अब अपने पोस्ट-प्रोडक्शन कार्य के साथ पूरे जोरों पर है। हाल ही में, निर्माताओं ने चल रहे डबिंग सत्र से नई तस्वीरें साझा की, जिसमें सूर्या के साथ निर्देशक शिवा ( Shiva) और अन्य शामिल थे। इसी के साथ यह भी बताया गया है कि कुछ प्रमुख फिल्म समीक्षकों और व्यापार विश्लेषकों को इसकी कुछ झलकियां दिखाई गई हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर फिल्म का पहला रिव्यु सामने आया है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला अपने एक्स प्लेटफॉर्म पर कंगुवा की विशेष स्क्रीनिंग के बारे में अपने विचार साझा किए। उन्होंने लिखा, “मुंबई में स्टूडियो ग्रीन के नए कार्यालय में अभिनेता सूर्या की कंगुवा की कुछ झलकियां देखीं.. मनमोहक दृश्य। अभिनेता सूर्या क्या परिवर्तन है.. क्रूर.. उनकी पैन-इंडिया ब्लॉकबस्टर लोड हो रही है.. बॉबी देओल का लुक भी देखा.. वेरा स्तर के प्रतिपक्षी..डायरेक्टर शिवा को विज़न के लिए भारत के शीर्ष निर्देशकों में से एक के रूप में मनाया जाएगा.. इसी के साथ फिल्म के लिए भारी प्रमोशन लोड हो रहा है, 2024 की दूसरी छमाही तक प्रतीक्षा करें। '' यदि यह सटीक साबित होता है, तो 2024 निश्चित रूप से तमिल फिल्म उद्योग के लिए एक बड़ा मील का पत्थर होगा।

बताते चले कि डायरेक्टर शिवा द्वारा निर्मित फिल्म कंगुवा में सूर्या मुख्य भूमिका में हैं. इसी के साथ बॉलीवुड स्टार बॉबी देओल विलेन के किरदार में है। फिल्म इसी साल के अंत तक रिलीज हो सकती है.

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited