Kanguva HD Movie Leaked online: Tamilrockers-Filmyzilla ने लीक की सूर्या-बॉबी देओल की कंगुवा, मेकर्स की उड़ी नींदें
Kanguva HD Movie Leaked online: साउथ सुपरस्टार सूर्या (Suriya) की हालिया रिलीज फिल्म कंगुवा (Kanguva) दर्शकों के बीच चर्चा में बनी हुई है। दर्शकों के बीच इस फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह है, जिस कारण तमिलरॉकर्स-फाइलजिला (Tamilrockers Filmyzilla) जैसी साइट्स की नजरें भी इस पर थीं। फिल्म को रिलीज हुए अभी कुछ ही घंटे हुए हैं और तमिलरॉकर्स-फाइलजिला (Tamilrockers Filmyzilla leaked Kanguva) जैसी साइट्स ने इसे इंटरनेट पर लीक कर दिया है।
Kanguva HD Movie Leaked online: Tamilrockers-Filmyzilla
Kanguva HD Movie Leaked online: साउथ सुपरस्टार सूर्या (Suriya) की नई फिल्म कंगुवा (Kanguva) सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है, जिसमें बॉबी देओल (Bobby Deol) नकारात्मक किरदार में दिखाई दे रहे हैं। फिल्म कंगुवा (Kanguva Leaked) के प्रोमोज इतने कमाल के थे कि दर्शकों में इसको लेकर जबरदस्त उत्साह बना हुआ था। फिल्म कंगुवा को लेकर दिखाई दे रहा उत्साह इसी के खिलाफ जाता नजर आ रहा है क्योंकि इस वजह से तमिलरॉकर्स (Tamilrockers), फाइलजिला (Filmyzilla) और टोरेंट साइट्स (UTorrent) की नजरें इस मूवी थीं। फिल्म कंगुवा को रिलीज हुए अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है और तमिलरॉकर्स, फाइलजिला और टोरेंट साइट्स ने इसका एचडी प्रिंट इंटरनेट पर लीक कर दिया है। कंगुवा मेकर्स के लिए ये दुखदायी खबर है क्योंकि उन्हें भी अंदाजा नहीं होगा कि उनकी मूवी रिलीज के चंद घंटों के अंदर ही इंटरनेट पर लीक हो जाएगी।
तमिलरॉकर्स, फाइलजिला और टोरेंट साइट्स लम्बे समय से पहुंचा रही हैं बड़ी फिल्मों को नुकसान
फिल्मों की पायरेटिड कॉपीज मेकर्स को लम्बे समय से नुकसान पहुंचाती रही हैं। जब से इंटरनेट आया है तब से पायरेटिड कॉपीज की जगह इंटरनेट पर लीक होने वाले एचडी प्रिंट मेकर्स को परेशान कर रहे हैं। तमिलरॉकर्स, फाइलजिला और टोरेंट साइट्स लम्बे समये से बड़ी-बड़ी फिल्मों को नुकसान पहुंचा रही हैं। कंगुवा से पहले भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन जैसी मेगा फिल्मों को भी इन साइट्स ने इंटरनेट पर लीक किया है। इस कारण फिल्मों के कलेक्शन में नुकसान दर्ज किया गया है। सुबह-सुबह कंगुवा का एचडी प्रिंट लीक होना इसके मेकर्स के लिए बुरे सपने जैसा है। ट्रेड पंडितों की मानें तो कंगुवा के लीक हो जाने से इसे भारी नुकसान हो सकता है।
द सूर्या शो है कांगुवा, बॉबी देओल को यूज नहीं कर पाए मेकर्स
अगर फिल्म से सामने आ रहे रिव्यूज की बात करें तो कंगुवा सूर्या की मूवी है। सूर्या ने फिल्म में कमाल का काम किया है और हर एक फ्रेम में छा गए हैं। वहीं बॉबी देओल ने भी अच्छा काम किया है और उनका लुक प्रभावित करता है लेकिन मेकर्स उन्हें ठीक से यूज नहीं कर पाए हैं। बॉबी देओल नकारात्मक रोल में प्रभावी हैं लेकिन मेकर्स उनके किरदार पर थोड़ा और काम करते तो दर्शकों को ज्यादा मजा आता।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Rahul Sharma author
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट ए...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited