Kanguva Movie Review: सीट से उठने का मौका नहीं देगी सूर्या की 'कंगुवा', हिला डालेगा क्लाइमैक्स

Kanguva Movie Review: सूर्या की अपकमिंग फिल्म ‘कंगुवा’ का फैंस बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म के रिलीज होने से पहले हर कोई जानना चाहता है कि ये फिल्म कैसी होगी और इस फिल्म में बॉबी देओल का विलेन का किरदार एनिमल जितना शानदार होगा की नहीं? आइए जानते हैं इस फिल्म का रिव्यू।

Kanguva Movie Review

Kanguva Movie Review: सूर्या की अपकमिंग फिल्म ‘कंगुवा’ का फैंस बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं। बता दें ये फिल्म इस साल मोस्ट अवेटेड फिल्म में से एक है। कंगुवा से फैंस को बड़ी उम्मीद है क्योंकि इस फिल्म में सूर्या (suriya) के अलावा बॉबी देओल ( Bobby Deol) दिशा पटानी (Disha Patani) भी नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के रिलीज होने से पहले हर कोई जानना चाहता है कि ये फिल्म कैसी होगी और इस फिल्म में बॉबी देओल का विलेन का किरदार एनिमल जितना शानदार होगा की नहीं? आइए जानते हैं इस फिल्म का रिव्यू।

कंगुवा को शिवा के ने डायरेक्ट किया है। अब इस फिल्म का पहला रिव्यू सामने आ गया है। बता दें जाने माने लिरिसिस्ट मदन कार्की ने हाल ही में पोस्ट कर बताया है कि उन्हें ‘कंगुवा’ कैसी लगी है। मदन कार्की ने लिखा- मैंने आज कंगुवा का पूरा वर्जन देखा है। मैंने डबिंग के दौरान हर सीन को सौ से ज्यादा बार देखा है। “विजुअल्स की भव्यता, आर्ट की मुश्किल डिटेलिंग, स्टोरी की डेप्थ, और म्यूजिक की मेजेस्टी सभी मिलकर एक पावरफुल परफॉर्मेंस हैं। सूर्या सर, इसे आर्ट के बेहतरीन पीस में से एक बना रहे हैं।"

कब रिलीज होगी फिल्म

देवी श्री प्रसाद ने फिल्म के गाना तैयार किया है। इस फिल्म में बॉबी देओल विलेन का रोल करने वाले हैं। फैंस को उम्मीद है कि एक्टर एनिमल जितना शानदार रोल करेंगे। बता दें ये फिल्म 14 नवंबर को सिनेमाघरों पर रिलीज होगी। इस फिल्म में दिशा पाटनी भी कमाल का रोल करती हुई नजर आएंगी। अब देखना होगा कि फैंस को ये फिल्म कैसी लगती है।

End Of Feed