Kanguva: रिलीज से पहले ही कानूनी पचड़े में फंसी सुर्या की कंगुवा, इस दिन होगी मामले की सुनवाई
Kanguva: सुर्या की कंगुवा का फैंस बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं। ये फिल्म पहले 10 अक्टूबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब ये फिल्म नवंबर में रिलीज होगी। सुर्या की फिल्म रिलीज से पहले ही कानूनी पचड़े में फंस गई है। आइए जानते हैं कि क्या मामला है।
Kanguva
Kanguva:सुर्या की कंगुवा का फैंस बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं। ये फिल्म पहले 10 अक्टूबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब ये फिल्म नवंबर में रिलीज होगी। बता दें रिलीज के पहले ही ये फिल्म कानूनी पचड़े में फंस गई है। इस खबर को सुनकर फैंस काफी निराश हुए हैं। आइए जानते हैं क्या मामला है। जिसकी सुनवाई 7 नवंबर को रखी गई है।
रिपोर्ट के अनुसार, स्टूडियो ग्रीन के प्रमुख निर्माता के.ई. ज्ञानवेल राजा के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। जानकारी के अनुसार रिलायंस एंटरटेनमेंट ने उनके खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस एंटरटेनमेंट ने उनके खिलाफ कई फिल्मों से जुड़े बकाया ऋण को लेकर ये शिकायत चेन्नई उच्च न्यायालय में दर्ज करवाई है। ज्ञानवेल राजा ने आर्य स्टारर टेडी और चियान विक्रम की थंगालान के लिए रिलायंस से 99.22 करोड़ रुपये उधार में लिए थे। उन्होंने अभी तक केवल 45 करोड़ रुपये ही वापस किए हैं। 55 करोड़ रुपये अभी भी बकाया है।
इस दिन होगी मामले की सुनवाई
रिपोर्ट के अनुसार इस एफआईआर में रिलायंस एंटरटेनमेंट ने सुर्या की फिल्म कंगुवा के रिलीज पर भी रोक लगाने की मांग की है। साथ ही चियान विक्रम की थंगालान की ओटीटी रिलीज पर भी रोक लगाने की मांग की है। बता दें इस मामले की सुनवाई 7 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दी है। इस फिल्म में सुर्या के अलावा बॉबी देओल और दिशा पटानी भी नजर आने वाली हैं।
ये भी पढ़ें: Jai Hanuman Poster: Rishabh Shetty निभाएंगे हनुमान जी का रोल, प्रशांत वर्मा की फिल्म का फर्स्ट लुक आया सामने!
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें
इस हैंडसम हंक के प्यार में दीवानी हुईं सारा अली खान? केदारनाथ से वायरल हुआ एक्ट्रेस का ये फोटो, पता चली सच्चाई!
OMG: माधुरी दीक्षित के साथ रोमांटिक सीन करना चाहते हैं कार्तिक आर्यन, धक-धक गर्ल ने पकड़ लिए 'रूह बाबा' के कान
Arjun Kapoor के मलाइका संग ब्रेकअप कन्फर्म करने के बाद अब एक्ट्रेस ने बताया दिल का हाल, पोस्ट ने किया फैंस को हैरान
Bigg Boss 18: ईशा-विवियन के सामने बिग बॉस ने खोली रजत दलाल की पोल, प्रोमो देख लोग बोले- ये फिर सगा बन रहा है
अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' और कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' को रिलीज से पहले लगा बड़ा झटका !! सऊदी अरब में बैन हुई दोनों फिल्में
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited