Kanguva Twitter Review: खलनायक बॉबी देओल ने दर्शकों में पैदा किया डर, सूर्या की मूवी देख क्या बोली जनता?
Kanguva Twitter Review: साउथ सुपरस्टार सूर्या और बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल की मूवी कंगुवा (Kanguva) को आज 14 नवंबर के दिन बड़े पर्दे पर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म को लेकर अब सोशल मीडिया पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है। यहां फिल्म के ट्विटर रिव्यू पर एक नजर डालते हैं।
Kanguva Movie Twitter Review
Kanguva Twitter Review: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की इस साल की मोस्ट अवेटेड एक्शन फिल्मों में से एक कंगुवा (Kanguva) 14 नवंबर, 2024 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। शिवा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में पैन इंडिया स्टार सूर्या (Surya) डबल रोल में नजर आ रहे हैं और बॉलीवुड स्टार बॉबी देओल और एक्ट्रेस दिशा पटानी भी फिल्म में दमदार रोल निभाते दिख रहे हैं। फिल्म में योगी बाबू, रेडिन किंग्सले, नटराजन सुब्रमण्यम, कोवई सरला और के.एस. रविकुमार भी हैं। यह भी पढ़ें- Kanguva Box Office Collection Day 1: पहले ही दिन पहाड़ जैसी कमाई करेगी सूर्या की मूवी, फिर दिखेगा बॉबी देओल का कमाल
मूवी को लेकर सोशल मीडिया पर काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है। फिल्म कंगुवा में बॉबी देओल विलेन के रोल में नजर आ रहे हैं, मूवी को काफी बड़े स्केल पर बनाया गया है। यहां मूवी को लेकर सामने आ रहे ऑडियंस के रिएक्शन पर नजर डालते हैं, ताकि आज यह तय कर सकें की यह फिल्म सिनेमाघरों पर देखने जाना चाहिए या नहीं?
Kanguva Twitter Review in Hindi: जनता को कैसी लगी मूवी?
सूर्या ने फिल्म में काफी बेहतरीन काम किया है। इस वजह से फैंस भी उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'कंगुवा ओवर ऑल बैंगर है। ज्यादा कुछ रिवील नहीं करूंगा.. यह फिल्म एक जबरदस्त बीजीएम से और भी बेहतरीन लगती है। सूर्या, परफॉर्मेंस, कहानी, मेकिंग और प्रोडक्शन वैल्यू सब बेहतरीन हैं।'
वहीं फिल्म को लेकर ट्वीट करते हुए एक और यूजर ने लिखा, 'सूर्या डबल रोल में शाइन कर रहे हैं, फ्रांसिस (गुप्त पुलिसकर्मी) और प्राचीन योद्धा। गोवा प्राचीन तमिलनाडु से मिलता है। लड़के के लापता होने से रोमांचक जांच शुरू हो गई है।' पहले हाफ की तुलना में फैंस को फिल्म कंगुवा का दूसरा हाफ काफी पसंद आ रहा है, वहीं मूवी में बॉबी देओल के रोल को भी काफी सराहना मिल रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें
Emergency HD Movie Leaked online: कंगना रनौत की इमरजेंसी को लगी Tamilrockers-Filmyzilla की नजर, एचडी प्रिंट किया लीक
'Tu Meri Main Tera Main Teri Tu Mera' में करण जौहर संग काम करने पर कार्तिक आर्यन ने तोड़ी चुप्पी, बोले 'मैं इसे पूरी करूंगा...'
Paatal Lok Season 2 Review: धीमी कहानी को अपनी एक्टिंग से रफ्तार देते हैं जयदीप अहलावत, क्या पहले सीजन से बेहतर है दूसरा पार्ट?
Harshad Chopda नए शो के साथ TV पर धाकड़ वापसी के लिए हैं तैयार, फैंस की खुशी सातवें आसमान के पार
Saif Ali Khan पर हुए हमले को लेकर Shahid Kapoor ने दिया रिएक्शन, बोले 'मुंबई जैसे शहर में ये सब...'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited