कन्नड़ एक्टर ऋषि और स्वाति के घर गूंजी किलकारी, तीन सालों बाद किया पहले बच्चे का स्वागत
कन्नड़ एक्टर ऋषि (Kannada actor Rishi) और उनकी पत्नी स्वाति के घर बड़ी खुशियों की एंट्री हुई है। रिपोर्ट के अनुसार ऋषि और उनकी पत्नी एक बच्ची के माता-पिता बन गए हैं। हाल ही में एक्टर ने फोटो शेयर करते हुए ये गुड न्यूज फैंस को दी है, जिसके बाद फैंस उन्हें बधाईयां दे रहे हैं।
Kannada actor Rishi
कन्नड़ एक्टर ऋषि (Kannada actor Rishi) और उनकी पत्नी स्वाति के घर बड़ी खुशियों की एंट्री हुई है। रिपोर्ट के अनुसार ऋषि और उनकी पत्नी एक बच्ची के माता-पिता बन गए हैं। हाल ही में एक्टर ने फोटो शेयर की फैंस को गुड न्यूज दी है, जिसके बाद लोग उन्हें बधाईयां दे रहे हैं। बता दें 10 नवंबर, 2021 को चेन्नई में कपल शादी के बंधन में बंधे थे। अब शादी के तीन साल बाद कपल के घर किलकारी गूंजी है।
हाल ही में ऋषि ने अपने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में एक बोर्ड में "इट्स ए गर्ल" टेक्स्ट लिखा हुआ नजर आ रहा है। इस फोटो में कपल बहुत ही खुश नजर आ रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए ऋषि ने लिखा-"हमें एक बच्ची का आशीर्वाद मिला है। यह नन्हीं बच्ची हम सभी के लिए बहुत खुशी और प्यार लेकर आई है।" अब ये फोटो जमकर वायरल हो रही है और लोग कपल को ढेर सारी बधाईयां दे रहे हैं।
स्वस्थ बच्चे की थी मांग
पिता बनने से पहले ऋषि ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था- बच्चा चाहे जो भी हो लड़का या लड़की वो एक स्वस्थ बच्चा होना चाहिए। एक्टर ने कहा था मैं और मेरी पत्नी स्वाति किसी विशेष चाह में नहीं हैं। हमे सिर्फ एक स्वस्थ बच्चा चाहिए हैं। हमारे दोनों परिवार बच्चे का स्वागत करने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं।
इस फिल्म में नजर आएंगे एक्टर
ऋषि जल्द ही केएस नंदीश द्वारा निर्देशित एक थ्रिलर फिल्म 'रुद्र गरुड़ पुराण' में नजर आने वाले हैं। रिपोर्ट के अनुसार ये फिल्म 24 जनवरी 2025 को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का फैंस बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें
64 साल के Balakrishna ने 34 साल छोटी Urvashi Rautela का सरेआम पकड़ा हाथ, Video देख भड़के लोगों ने कहा-'वह बहुत कंफर्टेबल...'
Jr. NTR संग डान्स करने में कांप रहे हैं ऋतिक रोशन के पैर, War 2 के लिए कमर कस रहे हैं स्टार
Fateh box office collection day 3: कछुए की चाल चल रही है Sonu Sood की फिल्म, 3 दिनों में कमाए इतने करोड़
ससुराल छोड़ मायके पहुंची धनश्री वर्मा!! मां के कंधे पर सिर रख अब सारी टेंशन से दूर रहकर बिताएगी समय
Gully Boy Sequel: रणवीर-आलिया का पत्ता हुआ साफ, इन दो नए एक्टर्स पर दांव लगाएंगे मेकर्स?
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited