कन्नड़ एक्टर ऋषि और स्वाति के घर गूंजी किलकारी, तीन सालों बाद किया पहले बच्चे का स्वागत

कन्नड़ एक्टर ऋषि (Kannada actor Rishi) और उनकी पत्नी स्वाति के घर बड़ी खुशियों की एंट्री हुई है। रिपोर्ट के अनुसार ऋषि और उनकी पत्नी एक बच्ची के माता-पिता बन गए हैं। हाल ही में एक्टर ने फोटो शेयर करते हुए ये गुड न्यूज फैंस को दी है, जिसके बाद फैंस उन्हें बधाईयां दे रहे हैं।

Kannada actor Rishi

कन्नड़ एक्टर ऋषि (Kannada actor Rishi) और उनकी पत्नी स्वाति के घर बड़ी खुशियों की एंट्री हुई है। रिपोर्ट के अनुसार ऋषि और उनकी पत्नी एक बच्ची के माता-पिता बन गए हैं। हाल ही में एक्टर ने फोटो शेयर की फैंस को गुड न्यूज दी है, जिसके बाद लोग उन्हें बधाईयां दे रहे हैं। बता दें 10 नवंबर, 2021 को चेन्नई में कपल शादी के बंधन में बंधे थे। अब शादी के तीन साल बाद कपल के घर किलकारी गूंजी है।

हाल ही में ऋषि ने अपने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में एक बोर्ड में "इट्स ए गर्ल" टेक्स्ट लिखा हुआ नजर आ रहा है। इस फोटो में कपल बहुत ही खुश नजर आ रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए ऋषि ने लिखा-"हमें एक बच्ची का आशीर्वाद मिला है। यह नन्हीं बच्ची हम सभी के लिए बहुत खुशी और प्यार लेकर आई है।" अब ये फोटो जमकर वायरल हो रही है और लोग कपल को ढेर सारी बधाईयां दे रहे हैं।

स्वस्थ बच्चे की थी मांग

पिता बनने से पहले ऋषि ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था- बच्चा चाहे जो भी हो लड़का या लड़की वो एक स्वस्थ बच्चा होना चाहिए। एक्टर ने कहा था मैं और मेरी पत्नी स्वाति किसी विशेष चाह में नहीं हैं। हमे सिर्फ एक स्वस्थ बच्चा चाहिए हैं। हमारे दोनों परिवार बच्चे का स्वागत करने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं।

End Of Feed