दोस्त Pavitra की मौत का गम सह नहीं पाए Chandrakant, सदमे में कर ली खुदकुशी

Chandrakanth Manikonda Death News : स्टार अपने आवास पर संदिग्ध हालत में पाए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक्टर ने खुदकुशी कर ली है।कुछ दिनों से परिवार और दोस्त उनसे लगातार फोन कर रहे थे और वह जवाब नहीं दे रहे थे।

Chandrakanth Manikonda Death News

Chandrakanth Manikonda Death News : तमिल के मशहूर टीवी अभिनेता चंद्रकांत की मृत्यु हो गई है। स्टार अपने आवास पर संदिग्ध हालत में पाए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक्टर ने खुदकुशी कर ली है। इसके पीछे की वजह हाल ही में हुई उनकी दोस्त और अभिनेत्री पवित्रा जयराम की मौत को बताया जा रहा है। अचानक आई इस दुखद खबर ने साउथ इंडस्ट्री में अफरा-तफरी मचा दी है।

चंद्रकांत मणिकोंडा को कन्नड़ सिनेमा में चंदु के नाम से जाना जाता था। वह एक मशहूर अभिनेता थे, कुछ दिनों से परिवार और दोस्त उनसे लगातार फोन कर रहे थे और वह जवाब नहीं दे रहे थे। वहीं अब खबर सामने आई है कि वह अपने घर अलकापुर में संदिग्ध हालत में पाए गए हैं। कहा जा रहा है कि वह अपनी दोस्त और को-स्टार पवित्रा के मौत से सदमे में थे। जिनकी कुछ दिन पहले कार एक्सीडेंट में जान चली गई थी। उन्होंने लोकप्रिय टेलीविजन शो "त्रिनयानी" में पवित्रा जयराम के पति का किरदार निभाया था। उनकी ये जोड़ी खूब फेमस भी थी।

End Of Feed