Kannappa Teaser: ‘कन्नप्पा’ का दमदार टीजर रिलीज, महादेव बने अक्षय कुमार ने लूट ली सारी लाइमलाइट

विष्णु मांचू के ड्रीम प्रोजेक्ट 'कन्नप्पा' का शानदार टीजर रिलीज हो चुका है। इस फिल्म के बारे में काफी समय से चर्चा हो रही थी। इस फिल्म से अक्षय कुमार डेब्यू कर रहे हैं। ​इस एक मिनट 39 सेकंड के वीडियो में ऐसे शॉर्ट्स हैं कि उन्हें देखने के बाद आपका मन थोड़ा से घबरा जाएगा।

Kannappa Teaser

Kannappa Teaser

विष्णु मांचू के ड्रीम प्रोजेक्ट 'कन्नप्पा' का शानदार टीजर रिलीज हो चुका है। इस फिल्म के बारे में काफी समय से चर्चा हो रही थी। इस बीच फिल्म का टीजर जारी हुआ। इसे देखकर आप जरूर कहेंगे- वाह, क्या शानदार सिनेमेटोग्राफर है। इस टीजर को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। इस फिल्म से अक्षय कुमार डेब्यू कर रहे हैं।

टीजर के वीडियो की शुरुआत केले के पत्ते पर रखे चावल से होती है, जो एक व्यक्ति के हाथ में दिखाई देता है। अगले फ्रेम में, घने जंगल के बीच में एक शिवलिंग दिखाई देता है और फिर बैकग्राउंड से आवाज आती है- "ॐ नमः शिवाय"। इसके बाद असली लड़ाई जंगल से शुरू होती है, जहां खूनी खेल खेला जा रहा है।

सिनेमैटोग्राफी काफी ज्यादा दमदार

इस एक मिनट 39 सेकंड के वीडियो में ऐसे शॉर्ट्स हैं कि उन्हें देखने के बाद आपका मन थोड़ा से घबरा जाएगा। इस टीजर की सिनेमैटोग्राफी काफी ज्यादा दमदार है। साथ ही टीजर का बैकग्राउंड म्यूजिक भी कमाल का है। टीजर में एक सीन है जिसमें जंगल में हर तरफ पेड़ हैं और पीछे से घोड़ों के साथ एक सेना युद्ध के लिए जाती हुई दिखाई देती है। अगले ही सीन में कुछ लोग भागते हुए नजर आते हैं, जिन्हें उनके शरीर के बीच में तीर लगते हैं और हर तरफ खून ही खून दिखाई देता है। अक्षय कुमार इस फिल्म से अपना साउथ डेब्यू करने जा रहे हैं।

अक्षय कुमार की लूटी लाइमलाइट

अक्षय कुमार की उनकी पहली झलक डेढ़ मिनट के टीजर के माध्यम से सामने आई। इसमें वह महादेव का किरदार निभा रहे हैं। हालांकि, उनका पूरा लुक अभी तक सामने नहीं आया है, लेकिन फैंस अक्षय कुमार के इस अवतार को देखने के बाद काफी खुश हुए हैं। वही इस फिल्म में प्रभास भी देव बनते नजर आ रहे हैं। प्रभास के फैन्स फर्स्ट अवतार देख काफी खुश हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited