Kantara 2: ऋषभ शेट्टी की कांतारा 2 के सेट पर नहीं हुआ कोई हादसा, मेकर्स ने जारी की सफाई

सोमवार की सुबह मीडिया में ये खबर आई थी कि फिल्म कांतारा 2 (Kantara 2) के सेट पर हादसा होने की वजह से 7 लोगों को गंभीर चोट आई है, जिस कारण ऋषभ शेट्टी (Rishabh Shetty) के फैंस चिंतित हो उठे थे। फिल्म के मेकर्स ने वायरल हो रही खबर पर सफाई जारी करते हुए स्टेटमेंट जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि सेट पर सबकुछ सामान्य है।

Kantara 2

Kantara 2

मीडिया में छायी रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म कांतारा 2 (Kantara 2) के सेट के करीब पर एक बस एक्सीडेंट हो गया, जिसमें 7 लोग को गंभीर चोटें आई हैं। कांतारा 2 को लेकर फैल रही इन खबरों पर मेकर्स ने सफाई जारी की है और कहा है कि मीडिया में जो खबरें फैल रही हैं, वो बेबुनियाद हैं और कांतारा 2 के सेट पर कोई हादसा नहीं हुआ है। फिल्म से जुड़े सभी क्रू मेंबर ठीक हैं और लगातार काम में जुटे हुए हैं। फिल्म कांतारा 2 के मेकर्स द्वारा जारी किए गए स्टेटमेंट के बाद फैंस को सांस में सांस आई है।

फिल्म के मेकर्स ने जो स्टेटमेंट जारी किया है, उसमें लिखा है 'कांतारा 2 की शूटिंग सोमवार के दिन तय समय पर शुरू हुई है। फिल्म से जुड़े क्रू मेंबर्स सुबह 6 बजे से ही सेट पर मौजूद हैं। रही बात एक्सीडेंट की तो वो कांतारा सेट से लगभग 20 किलो मीटर दूर हुआ है, जिसमें सेट पर मौजूद कोई भी क्रू मेंबर जोटिल नहीं हुआ है। जिस बस का एक्सीडेंट हुआ है, वो एक लोकल बस थी, जिसमें क्रू के चंद लोग ही मौजूद थे। उनमें से भी किसी को चोट नहीं आई है।'

कांतारा 2 का इंतजार कर रहे हैं दर्शक

ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा 2 का दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं। कांतारा में ऋषभ शेट्टी ने कमाल की कहानी दर्शकों के सामने पेश की थी, जो न केवल सभी को पसंद आई थी बल्कि उसने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई भी की थी। कांतारा के सुपरहिट होने के बाद ऋषभ शेट्टी ने कांतारा 2 का ऐलान किया और इसकी शूटिंग शुरू कर दी। फिल्म कांतारा की बम्पर सफलता देखने के बाद मेकर्स को भी कांतारा 2 से बहुत सारी उम्मीदें हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Rahul Sharma author

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited