Kantara Chapter 1: लेट नहीं होगी ऋषभ शेट्टी की बहुप्रतीक्षित मूवी, 2 अक्टूबर को रखेगी सिनेमाघरों में कदम
Kantara Chapter 1 release date: साउथ अभिनेता ऋषभ शेट्टी (Rishabh Shetty) की अपकमिंग मूवी कांतारा चैप्टर 1 (Kantara Chapter 1) को लेकर बीते दिनों से ऐसी खबरें सामने आ रही थीं कि ये तय समय पर रिलीज न होकर थोड़ी लेट रिलीज होगी। मेकर्स ने ताजा प्रोमो से इन सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया है और बताया है कि कांतारा चैप्टर 1 अपनी तय तारीख पर ही सिनेमाघरों में कदम रखेगी।

Kantara Chapter 1: Rishab Shetty Shuts Down Delay Rumours, Reveals Release Date
Kantara Chapter 1 release date: साउथ कलाकार ऋषभ शेट्टी (Rishabh Shetty) की कांतारा ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था और बॉक्स ऑफिस पर 450 करोड़ से ज्यादा कमाए थे। इसके बाद ऋषभ शेट्टी ने कांतारा के अगले पार्ट का ऐलान किया था, जिस पर पिछले काफी समय से काम चल रहा था। ऋषभ शेट्टी की कांतारा चैप्टर 1 (Kantara Chapter 1) को लेकर बीते दिनों ऐसी खबरें सुनाई पड़ी थीं कि ये अपने तय समय पर रिलीज नहीं होगी। मेकर्स इसके पोस्ट-प्रोडक्शन में काफी व्यस्त हैं, जिस कारण उन्होंने इसकी रिलीज को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है। कांतारा चैप्टर 1 के मेकर्स ने कुछ देर पहले ही एक प्रोमो वीडियो के जरिए बताया है कि उनकी फिल्म लेट नहीं होगी और अपने तय वक्त पर ही रिलीज होगी।
कांतारा चैप्टर 1 के मेकर्स ने कुछ देर पहले ही एक प्रोमो वीडियो रिलीज किया है, जिसके साथ उन्होंने बताया है कि उनकी अपकमिंग मूवी 2 अक्टूबर 2025 के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी। कांतारा चैप्टर 1 के प्रोमो के साथ मेकर्स ने लिखा है, 'कांतारा चैप्टर 1 लीजेंड्री सागा 2 अक्टूबर 2025 के दिन खुलेगा।' आप मेकर्स द्वारा शेयर किया गया प्रोमो नीचे देख सकते हैं...
कांतारा चैप्टर 1 के मेकर्स द्वारा रिलीज किया गया ये वीडियो देखने के बाद फैंस उत्साहित हो उठे हैं। ऋषभ शेट्टी के फैंस काफी लम्बे समय से कांतारा चैप्टर 1 का इंतजार कर रहे थे, जो अक्टूबर में जाकर खत्म होगा। फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं और कांतारा चैप्टर 1 के मेकर्स को धन्यवाद कह रहे हैं कि उन्होंने इसकी रिलीज डेट आगे नहीं बढ़ाई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

Prithviraj Sukumaran को मिला इमकम टैक्स का नोटिस तो मां ने दिया जवाब, बोलीं 'हमें किसी का डर नहीं...'

Ankita Lokhande मां बनने के लिए नहीं हैं तैयार! इस साल भी अधूरा रह जाएगा सासू मां का पोता-पोती खिलाने का सपना

Maddock's 20-Year Bash: अफेयर की अफवाहों के बीच एक ही छत के नीचे दिखे अभिषेक बच्चन-निम्रत कौर, वीडियो हुआ वायरल

Jaat Advance Booking: हनुमान जी के दिन से सनी देओल ने किया श्रीगणेश, झोली भरकर बटोरेंगे रुपये

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मनोज कुमार की पत्नी शशि गोस्वामी को लिखा पत्र, दिग्गज कलाकार की मौत पर भावुक हुए प्रधानमंत्री
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited