यश की 'टॉक्सिक' को करीना कपूर ने किया रिजेक्ट, इस एक्ट्रेस की झोली में आ गिरी फिल्म

Kareena Kapoor Out From Toxic: एक्ट्रेस करीना कपूर ने साउथ के सुपरस्टार यश की फिल्म 'टॉक्सिक' से अपने हाथ पीछे खींच लिए है। अभी हाल ही में आई रिपोर्ट में इसके पीछे की वजह से भी सामने आ गई है। करीना कपूर के बाहर जाने के बाद अब इस एक्ट्रेस की एंट्री की खबर सामने आ रही है।

Instagram

Kareena Kapoor Out From Toxic: साउथ के सुपरस्टार यश ने फिल्म 'केजीएफ 2' से लोगों का दिल जीत लिया था। इस फिल्म के बाद से यश के फैंस उनकी अगली फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। इसी कड़ी में यश ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'टॉक्सिक' का मोशन पोस्टर शेयर कर इसका ऐलान किया था। इस फिल्म के ऐलान के बाद फिल्म की लीड एक्ट्रेस को लेकर चर्चा काफी तेज थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म के लिए मेकर्स ने करीना कपूर को कास्ट करने का मन बना लिया था। लेकिन अब इसको लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। करीना कपूर ने यश की फिल्म को छोड़ दिया है। तो चलिए जानते हैं इसके पीछे क्या वजह।

इस वजह से करीना कपूर ने छोड़ी 'टॉक्सिक'

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर कई दिनों से फिल्म 'टॉक्सिक' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई थीं। इस फिल्म से करीना कपूर का नाम जुड़ने के बाद एक्ट्रेस को लेकर कई बड़े अपडेट सामने आए। लेकिन करीना कपूर या फिल्म 'टॉक्सिक' की टीम ने इसको लेकर कोई खुलासा नहीं किया। इसी बीच अब 'टॉक्सिक' से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है। पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार यश की फिल्म 'टॉक्सिक' से करीना कपूर ने अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं। रिपोर्ट में बताया गया है इसके पीछे की वजह करीना कपूर का बिजी होना है, जिसकी वजह से वो फिल्म को डेट्स नहीं दे पा रही हैं। इतना ही नहीं रिपोर्ट में बताया गया है कि 'टॉक्सिक' मेकर्स और करीना कपूर दोनों अपसी सहमती से ये फैसला लिया है।

अब मेकर्स को एक्ट्रेस की तलाश

करीना कपूर के फिल्म से बाहर होने के बाद अब मेकर्स एक बार यश की अपकमिंग फिल्म 'टॉक्सिक' के लिए एक्ट्रेस की तलाश में लग गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स अब कियारा आडवाणी को कास्ट करने के बारे में सोच रहे हैं। लेकिन अभी तक इसको लेकर कोई अधिकारिक खबर सामने नहीं आई है।

End Of Feed