Toxic: यश की फिल्म से नहीं कटा करीना कपूर का पत्ता, इस रोल के साथ लूट ले जाएंगी सारी लाइमलाइट

Kareena Kapoor To Play This Role In Yash Starrer Toxic: साउथ के सुपरस्टार यश इन दिनों अपनी फिल्म 'टॉक्सिक' की तैयारी में लगे हुए हैं। उनकी इस मूवी को गीतू मोहनदास डायरेक्ट करेंगे। फिल्म में जहां कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका अदा करती नजर आएंगी तो वहीं करीना कपूर भी अहम भूमिका निभाएंगी।

'टॉक्सिक' में नजर आएंगी करीना कपूर

'टॉक्सिक' में नजर आएंगी करीना कपूर

Kareena Kapoor To Play This Role In Yash Starrer Toxic: साउथ के सुपरस्टार यश इन दिनों अपनी फिल्म 'टॉक्सिक' की शूटिंग में बिजी हैं। सेट से उनकी कुछ तस्वीरें भी वायरल हुई थीं, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। यश स्टारर 'टॉक्सिक' (Toxic) को लेकर खबर थी कि इसमें करीना कपूर का पत्ता काटकर करीना कपूर (Kareena Kapoor) मुख्य भूमिका अदा करेंगी, लेकिन ऐसा नहीं है। मूवी में कियारा आडवाणी के साथ-साथ एक्ट्रेस करीना कपूर भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं। खास बात तो यह है कि पैन इंडिया मूवी 'टॉक्सिक' से जुड़ा करीना कपूर का रोल भी सामने आ चुका है।

यह भी पढ़ें: Crew Box Office Collection Day 1: बॉक्स ऑफिस पर हुई 'क्रू' की चांदी, ओपनिंग पर ही तोड़ा इन मूवीज का रिकॉर्ड

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीना कपूर (Kareena Kapoor) 'टॉक्सिक' (Toxic) फिल्म में यश की बहन का रोल अदा कर सकती हैं। इस बात की जानकारी फिल्म से जुड़े सूत्रों ने दी है। सूत्र ने इस सिलसिले में कहा, "ये असल में भाई-बहन की कहानी होने वाली है, जिसमें यश और करीना भाई-बहन की भूमिका अदा करेंगे। डायरेक्टर करीना कपूर को फिल्म में कास्ट करने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं। दोनों के बीच इस चीज को लेकर बातचीत भी जारी थी। सबको लगा कि करीना कपूर यश की 'टॉक्सिक' में उनकी प्रेमिका का रोल अदा करेंगी, जबकि उन्हें तो और भी अच्छा रोल मिला है। उन्हें ऐसा किरदार मिला है, जिसमें करीना को पहले नहीं देखा गया होगा।"

बता दें कि खुद करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने भी बताया था कि वह एक साउथ इंडियन बिग बजट मूवी में नजर आने वाली हैं, जो कि पैन इंडिया मूवी होगी। हालांकि एक्ट्रेस ने इसका नाम जाहिर नहीं किया था। दूसरी ओर मेकर्स द्वारा भी 'टॉक्सिक' में करीना कपूर के नाम का आधिकारिक ऐलान करना बाकी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited