सूर्या और जान्हवी कपूर की 350 करोड़ी फिल्म 'Karna' पर लगा ताला !! निर्माताओं ने पीछे खींचे अपने हाथ

Surya and Janhvi Kapoor's Karna Shelved: एंटरटेनमेंट की दुनिया से अब जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक राकेश ओमप्रकाश मेहरा के निर्देशन में बनने जा रही साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर सूर्या (Surya) और बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर की फिल्म 'कर्णा' (Karna) को बंद कर दिया गया है।

Surya and Janhvi Kapoor

Surya and Janhvi Kapoor

Surya and Janhvi Kapoor's Karna Shelved: साल 2024 में बॉक्स ऑफिस पर अब तक कई बिग बजट फिल्मों को असफल होते देखा गया है। कुछ बड़ी फिल्मों की असफलता के कारण निर्माताओं ने कई प्रोजेक्ट्स को बंद भी कर दिया। अब जो ताजा रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक राकेश ओमप्रकाश मेहरा की 'कर्णा' (Karna) को बंद कर दिया गया है। इस फिल्म साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर सूर्या और बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर की जोड़ी अहम भूमिका में नजर आने वाली थी। मेकर्स ने अली फजल, विजय वर्मा और अविनाश तिवारी सहित फिल्म की पूरी कास्ट भी लॉक कर दी थी।

बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार कई लोगों से सुनने में आया है कि फिल्म को बंद कर दिया है। यही नहीं कई डिपार्टमेंट के हेड्स ने भी फिल्म को ना बनाने का फैसला किया है। कईयों के लिए यह एक बुरी खबर है क्योंकि हरकोई इस बड़े प्रोजेक्ट पर काम करने की उम्मीद में था। यह राकेश ओमप्रकाश मेहरा का ड्रीम प्रोजेक्ट था। फिल्म का निर्माण एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया जाना था। इस फिल्म का बजट 350 करोड़ रुपये था। प्री-प्रोडक्शन और लुक टेस्ट पर पहले ही निर्माताओं ने 15 करोड़ रुपये खर्च कर दिए हैं।

राकेश ओमप्रकाश मेहरा के निर्देशन में बनने जा रही फिल्म 'कर्णा' को हिंदी, तमिल और तेलुगु सहित कई भाषाओं में रिलीज जाना था। फिल्म के बंद होने की खबरों से सूर्या और जान्हवी कपूर के फैन्स बेहद निराश हैं। फैन्स इस नई जोड़ी को बड़े परदे पर देखने के लिए बेताब थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

ललित कुमार author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited