Pushpa 2: करणी सेना ने दी पुष्पा 2 मेकर्स को धमकी, लगाया शेखावत समाज के अपनाम का आरोप

Karni Sena allegations on Pushpa 2: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की हालिया रिलीज फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) पिछले 5 दिनों से अपनी जबरदस्त कमाई के चलते खबरों में बनी हुई है। फिल्म को लेकर दर्शकों में जिस तरह का उत्साह है, उसे देखकर ऐसा कतई नहीं लगा था कि ये किसी विवाद में फंस सकती है क्योंकि हर कोई इसे पसंद कर रहा है। हालांकि करणी सेना (Karni Sena) की तरफ से पुष्पा 2 पर शेखावत समाज के अपनाम का आरोप लगाया गया है।

Karni Sena threatens Pushpa 2 Makers

Karni Sena threatens Pushpa 2 Makers

मुख्य बातें
  • करणी सेना ने पुष्पा 2 के मेकर्स को दी धमकी
  • पुष्पा 2 के मेकर्स पर करणी सेना ने लगाया शेखावत समाज के अपनाम का आरोप
  • 'शेखावत' शब्द को मूवी से हटाने की कर डाली मांग

Karni Sena allegations on Pushpa 2: फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) के मेकर्स विवादों में फंसते दिखाई दे रहे हैं। राजस्थान की राजनीतिक पार्टी करणी सेना (Karni Sena) की तरफ से पुष्पा 2 के मेकर्स पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने अपनी मूवी में शेखावत समाज का अपनाम किया है। फिल्म में एक्टर फहाद फासिल एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाते नजर आते हैं, जिसे हिन्दी वर्जन के लिए हरियाणा-राजस्थान का दिखाया गया है और उसका सरनेम शेखावत है। फहाद फासिल ने पुष्पा 2 में नकारात्मक किरदार प्ले किया है, जिस कारण करणी सेना का पारा चढ़ गया है। करणी सेना की तरफ से राज शेखावत ने एक वीडियो जारी करके पुष्पा 2 के मेकर्स को धमकी दी है कि वो फिल्म से शेखावत शब्द हटाएं नहीं तो उन्हें मोटी कीमत चुकानी होगी।

राज शेखावत ने जो वीडियो इंटरनेट पर रिलीज किया है, उसमें वो कहते दिखाई दे रहे हैं 'हाल ही में पुष्पा 2 द रूल नामकी फिल्म रिलीज हुई है। इस फिल्म में एक बार फिर से क्षत्रिय समाज का घोर अपनाम किया गया है। क्षत्रिय समाज की शेखावत जाति को खराब तरीके से पेश किया गया है। विचारों की आजादी के नाम पर फिल्म इंडस्ट्री वाले सालों से क्षत्रियों को बदनाम करते आए हैं और एक बार फिर से वही काम किया गया है। पुष्पा 2 के मेकर्स कान खोलकर सुन लें कि उन्होंने जो शेखावत शब्द का उपयोग बार-बार किया है, वो उसे शीघ्र ही हटाएं नहीं तो करणी सेना घर में घुसकर ठुकाई करेगी। अगर जरूरत पड़ी तो करणी सेना किसी भी हद तक जाएगी।'

बताते चलें कि यह पहला मौका नहीं है जब करणी सेना ने किसी फिल्म के निर्माताओं को इस तरह की धमकी दी है। करणी सेना की तरफ से कई दफा इस तरह के कदम उठाए जा चुके हैं। जब डायरेक्टर संजय लीला भंसाली फिल्म पद्मावत शूट कर रहे थे तब तो उन पर सेट पर हमला भी किया गया था और पद्मावत के रिलीज से पहले काफी बवाल हुआ था। करणी सेना की धमकी पर अभी तक पुष्पा 2 के मेकर्स का कोई जवाब नहीं आया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Rahul Sharma author

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited