Karthik Kumar ने Suchitra पर लगाया एक करोड़ का मानहानि मुकदमा, मद्रास उच्च न्यायालय ने लगाई सिंगर पर फटकार
Karthik Kumar file Case Against Suchitra : नवीनतम अपडेट में, मद्रास उच्च न्यायालय ने याचिका पर सुनवाई की और गायक पर अंतरिम प्रतिबंध जारी किया। 24 मई, शुक्रवार को मद्रास उच्च न्यायालय की बैठक बुलाई गई। कार्तिक कुमार या उनके परिवार के खिलाफ कोई भी बयान देने पर रोक लगाई है।
Karthik Kumar file Case Against Suchitra
Karthik Kumar file Case Against Suchitra : गायिका और गीतकार सुचित्रा रामादुरई( Suchitra Ramadurai) ने हाल ही में धनुष, ऐश्वर्या रजनीकांत और यहां तक कि अपने पूर्व पति कार्तिक कुमार ( Karthik Kumar) सहित तमिल फिल्म उद्योग के कुछ सबसे लोकप्रिय कलाकारों के खिलाफ निंदनीय टिप्पणी करने के बाद सुर्खियां बटोरीं थी । जिसके बाद उनके पति कार्तिक कुमार ने सुचित्रा पर मानहानि का मुकदमा दर्ज किया था जिसपर हाईकोर्ट ने सुनवाई की है।
कुख्यात सुचि लीक्स विवाद के लिए मशहूर पूर्व रेडियो जॉकी ने अपने पूर्व पति को 'समलैंगिक' कहा था और सवाल किया था कि वह धनुष के साथ एक कमरे में क्या कर रहे थे। आरोप के बाद अभिनेता और कॉमेडियन ने आरोपों पर सार्वजनिक प्रतिक्रिया जारी की थी और एक करोड़ के हर्जाने की मांग करते हुए मानहानि का मुकदमा भी दायर किया था। नवीनतम अपडेट में, मद्रास उच्च न्यायालय ने याचिका पर सुनवाई की और गायक पर अंतरिम प्रतिबंध जारी किया। 24 मई, शुक्रवार को मद्रास उच्च न्यायालय की बैठक बुलाई गई। याचिकाओं पर सुनवाई करने वाले न्यायमूर्ति पीबी बालाजी ने एक अंतरिम आदेश पारित करते हुए सुचित्रा रामादुरई को कार्तिक कुमार या उनके परिवार के खिलाफ कोई भी बयान देने से रोक दिया।
अभिनेता द्वारा दायर याचिका में, उन्होंने उल्लेख किया था कि सुचित्रा द्वारा दो तमिल यूट्यूब चैनलों पर दिए गए बयान अत्यधिक मानहानिकारक थे, और इससे उनकी अपनी प्रतिष्ठा के साथ-साथ उनके परिवार को भी नुकसान पहुंचा था। इसका हवाला देते हुए कार्तिक कुमार ने एक करोड़ के नुकसान का दावा भी किया.
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें
Exclusive: बॉलीवुड के बाद टीवी की दुनिया में तूफान मचाएंगी पद्मिनी कोल्हापुरे, इस शो से रखेंगी कदम
EXCLUSIVE: सैफ अली खान को सिक्योरिटी देने पर रोनित रॉय ने की खुलकर बात, बोले 'अब कोई उन्हें टच...'
'ये जवानी है दीवानी' के बाद दीपिका पादुकोण की इस फिल्म को किया जाएगा री-रिलीज, सामने आई डेट
'हम साथ में रहते हैं'- बॉयफ्रेंड का हाथ थामकर बोलीं हिना खान तो लोगों ने दिया ताना, बोले- इसे नाजायज रिश्ता कहते हैं
एयरपोर्ट पर लंगड़ाती हुईं लोगों का सहारा लेकर व्हीलचेयर पर बैठीं Rashmika Mandanna, वीडियो देख फैंस को हुई चिंता
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited