Vijay Sethupathi की 'महाराजा' देख मंत्रमुग्ध हुईं Katrina Kaif, तारीफ करते हुए कहा 'कहानी जबरदस्त है...'

Katrina Kaif Like Vijay Sethupathi's Maharaja: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की लोक्रप्रिय एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) और अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की हालिया रिलीज हुई फिल्म 'महाराजा' (Maharaja) की जमकर तारीफ की है। फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए कैटरीना ने 'महाराजा' की कहानी को शानदार बताया है।

Katrina Kaif and Vijay Sethupathi

Katrina Kaif and Vijay Sethupathi

Katrina Kaif Like Vijay Sethupathi's Maharaja: साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति की फिल्म 'महाराजा' (Maharaja) को अभी भी ऑडियंस खूब पसंद कर रही है। यह फिल्म 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को सफलता मिलने के बाद मेकर्स ने कुछ दिनों पहले ही इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर सभी भाषाओं में रिलीज किया। जिन लोगों ने इस फिल्म को बड़े परदे का देखने का मौका छोड़ दिया था, उन सभी ने इसे घर बैठकर देखने का आनंद लिया। ऑडियंस के बाद अब फिल्म 'मेरी क्रिसमस' में विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) के साथ काम कर चुकीं बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) को 'महाराजा' की कहानी बहुत पसंद आई है।

25 जुलाई को कैटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम पर 'महाराजा' की तारीफ करते हुए अपना रिएक्शन शेयर किया। कैटरीना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में तमिल थ्रिलर का पोस्टर शेयर करते हुए इसका रिव्यू किया। कैटरीना कैफ ने अनुराग कश्यप और फिल्म के निर्देशक निथिलन स्वामीनाथन के साथ-साथ 'मेरी क्रिसमस' के को-स्टार विजय सेतुपति को भी टैग किया। कैटरीना कैफ ने लिखा, 'क्या फिल्म है...बहुत ही शानदार कहानी है।'

कैटरीना कैफ के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस को 'मेरी क्रिसमस' के अलावा फिल्म 'टाइगर 3' में सलमान खान और इमरान हाश्मी के साथ देखा गया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी। इस समय कैटरीना कैफ के पास फिल्म 'जी ले जरा' है। फिल्म में कैटरीना कैफ के साथ आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन फरहान अख्तर करते नजर आएंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

ललित कुमार author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited