यश की Toxic में कैमियो कर तूफान मचाएंगे शाहरुख खान? खुद KGF स्टार ने बताया मामले का सच

KGF Star Yash Break Silence On Shah Rukh Khan Cameo In Toxic: साउथ के सुपरस्टार यश जल्द ही फिल्म 'टॉक्सिक' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को लेकर कहा जा रहा था कि मूवी में शाहरुख खान भी कैमियो करते नजर आएंगे। अब इस मामले पर खुद यश ने चुप्पी तोड़ी है।

'टॉक्सिक' में शाहरुख खान के कैमियो पर यश ने तोड़ी चुप्पी

KGF Star Yash Break Silence On Shah Rukh Khan Cameo In Toxic: साउथ के सुपरस्टार यश ने अपनी फिल्मों से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। यूं तो केजीएफ स्टार यश अपने फैंस के लिए 'केजीएफ 3' भी लेकर आएंगे। लेकिन इन दिनों यश 'टॉक्सिक' (Toxic) की तैयारी में लगे हुए हैं। फिल्म से जुड़ा पोस्टर भी रिलीज हो चुका है, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। यश की 'टॉक्सिक' को लेकर कहा जा रहा था कि मूवी में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का भी कैमियो होगा। वहीं अब इस मामले पर खुद यश (Yash) ने चुप्पी तोड़ी है।

यश ने बीते दिन 'टॉक्सिक' (Toxic) के सिलसिले में प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने फिल्म में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के कैमियो के सिलसिले में भी बात की। 'टॉक्सिक' में शाहरुख खान के कैमियो पर चुप्पी तोड़ते हुए केजीएफ स्टार यश ने कहा, "शाहरुख खान के कैमियो से जुड़ी चीजें अभी तक कंफर्म नहीं हो पाई हैं। मेकर्स जल्द ही फिल्म की स्टार कास्ट का खुलासा कर देंगे और उसके बाद सबको पता चल जाएगा कि 'टॉक्सिक' में कौन-कौन आएगा।" प्रेस कॉन्फ्रेंस में यश ने लोगों से आग्रह किया कि वे आधिकारिक सूत्रों के हवाले से आई खबरों पर ही विश्वास करें और किसी पर नहीं।

End Of Feed